उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नैतिक पार्टी का यूपी कांग्रेस के साथ गठबंधन का एलान : राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले, 'हम बिना शर्त के साथ आए हैं' - राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय

यूपी कांग्रेस कमेटी और नैतिक पार्टी के बीच बुधवार को गठबंधन हुआ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय ने जानकारी दी.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 13, 2023, 6:39 PM IST

लखनऊ : नैतिक पार्टी ने बुधवार को यूपी कांग्रेस पार्टी के साथ अपने गठबंधन का एलान किया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र भूषण पांडेय ने कांग्रेस पार्टी के साथ हुए गठबंधन की जानकारी दी. इस अवसर पर चंद्र भूषण पांडे ने कहा कि 'हम कांग्रेस के साथ बिना शर्त के आए हैं. हम कांग्रेस पार्टी की साथी पार्टी के रूप में हमेशा काम करेंगे. उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर से शुरू हो रही कांग्रेस की यूपी जोड़ो पदयात्रा में उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे.'




'कांग्रेस और नैतिक पार्टी का मुद्दा एक' :उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस और नैतिक पार्टी का मुद्दा एक है, इसलिए दोनों पार्टियां एक साथ आई हैं. उन्होंने कहा कि गांव सरकार, गांव स्वराज मुद्दे को कांग्रेस अपने चुनावी मुद्दे में शामिल करेगी. नैतिक पार्टी ने कांग्रेस को साथी पार्टी के रूप में स्वीकार्य किया. गांव सरकार को लागू करने के लिए नैतिक पार्टी जनवरी से जनसम्पर्क करेगी. जनवरी के तीसरे हफ्ते से एक अभियान चलाएगी. उन्होंने कहा कि हम इस दौरान गांव-गांव जाएंगे और बताएंगे कि गांव के क्या हक हैं. ग्रामीणों के हक की लड़ाई के प्रति जागरूक करेंगे और बताएंगे कि कांग्रेस ने गांव को क्या दिया. गांव को बचाए रखने के लिए कांग्रेस क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि 'यह पहला मौका होगा जब कोई दो दल की सहमति सत्ता के लिए नहीं बल्कि मुद्दों के लिए बनी हैं, इसके लिए दोनों पार्टियां साथ आई हैं, इसलिए आज नैतिक पार्टी बिना किसी शर्त के कांग्रेस का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकारों ने गांव के अधिकार में कमी लाई है. आज कांग्रेस के साथ सहमति बनी है, हम इस साथ-साथ आकर सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले 30 वर्षों की सरकार ने गांव की एकता को खंड खंड किया.


'राजीव गांधी की सोच थी कि गांव की सरकार हो' :इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि नैतिक पार्टी बिना किसी शर्त के कांग्रेस पार्टी का समर्थन कर रही है. राजीव गांधी की सोच थी कि गांव की सरकार हो. नैतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साफ कह दिया है कि उन्हें न टिकट चाहिए ना कुछ, वह बस कांग्रेस का इस मुद्दे पर समर्थन करेंगे.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details