लखनऊ :राजधानीकी नगराम थाना पुलिस ने काफी समय से जालसाजी में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. इस अभियुक्त के ऊपर नगराम थाने में जालसाजी का मुकदमा पंजीकृत था.
काफी समय से फरार चल रहा शातिर जालसाज गिरफ्तार - नगराम थाना पुलिस
राजधानी लखनऊ की नगराम थाना पुलिस ने शातिर जालसाज को गिरफ्तार किया है. यह जालसाज काफी समय से फरार चल रहा था.
प्रभारी निरीक्षक नगराम मोहम्मद अशफाक ने बताया कि शंभू नामक व्यक्ति के ऊपर नगराम थाने में धोखाधड़ी का एक मुकदमा पंजीकृत था. इस मामले में पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी.
दरअसल, शंभू फर्जी जमीन के दस्तावेज तैयार कराकर लोगों की जमीन बेच दिया करता था. जमीन की फर्जी जालसाजी करने के आरोप में शंभू के ऊपर नगराम थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में शंभू काफी समय से फरार चल रहा था. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है.