उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में चलेगा नगर सेवा पखवाड़ा, नगर निकायों में 22 नोडल अफसर परखेंगे इंतजाम - अपर निदेशक नगरीय निकाय

प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर राज्यव्यापी नगर सेवा पखवाड़ा के दौरान नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा एवं निगरानी के लिए 22 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. अधिकारी अपने आवंटित जनपदों एवं निकायों के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं उनके लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 2, 2022, 9:46 AM IST

लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy Minister AK Sharma) के निर्देश पर राज्य व्यापी 15 दिवसीय चलाए जाने वाले नगर सेवा पखवाड़ा के दौरान नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा एवं निगरानी के लिए विभाग के 22 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. इसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने आवंटित जनपदों एवं निकायों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं उनके लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा संक्रामक रोगों के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग के इंतजामों को भी परखेंगे.

नामित नोडल अधिकारियों में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात को गोरखपुर, कुशीनगर एवं देवरिया, सचिव नगर विकास अनिल कुमार को मिर्जापुर एवं भदोही, सचिव नगर विकास रंजन कुमार को गाजियाबाद, बागपत, मेरठ एवं हापुड़, निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा को वाराणसी, जौनपुर एवं गाजीपुर, निदेशक सूडा यशु रुस्तगी को अयोध्या, बस्ती एवं संतकबीरनगर, विशेष सचिव नगर विकास धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को अलीगढ़, कासगंज, एटा एवं हाथरस, विशेष सचिव अमित सिंह को प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ, विशेष सचिव सुनील चौधरी को बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर एवं लखीमपुर तथा विशेष सचिव राजेन्द्र पेंसिया को इटावा, औरैया, कानपुर देहात एवं कन्नौज का नोडल अधिकारी बनाया गया है.

अपर निदेशक नगरीय निकाय जे. रीभा को हरदोई, सीतापुर एवं लखनऊ, विशेष सचिव नगर विकास बाराती लाल को सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर, विशेष सचिव अनिल कुमार को बिजनौर, अमरोहा एवं मुरादाबाद, संयुक्त प्रबंध निदेशक उप्र जलनिगम ज्ञानेन्द्र सिंह को बुलंदशहर, संभल, रामपुर, अपर निदेशक नगरीय निकाय पीके श्रीवास्तव को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी, संयुक्त सचिव नगर विकास श्री कल्याण बनर्जी को कानपुर, उन्नाव एवं फर्रूखाबाद, मुख्य अभियंता जलनिगम एचके कंसल को अम्बेडकरनगर, सिद्धार्थनगर एवं महराजगंज, मुख्य अभियंता जल निगम पीके गुप्ता को चन्दौली एवं सोनभद्र, अपर निदेशक नगरीय निकाय गुरूप्रसाद पाण्डेय को उरई, जालौन, हमीरपुर एवं झांसी, अनुसचिव नगर विकास केपी सिंह को महोबा, बांदा एवं चित्रकूट, अनुसचिव नगर विकास महावीर प्रसाद को रायबरेली, अमेठी एवं सुल्तानपुर, उपसचिव नगर विकास राम सजीवन को आजमगढ़, मऊ एवं बलिया, अनुसचिव नगर विकास मो. वासिफ को बलरामपुर, गोंडा, बहराइच एवं श्रावस्ती का नोडल अधिकारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें : रामपुर में तैनात रहे डिप्टी एसपी को सीएम योगी ने किया डिमोट, जांच में सही पाए गए आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details