लखनऊ : प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Urban Development and Energy Minister AK Sharma) के निर्देश पर राज्य व्यापी 15 दिवसीय चलाए जाने वाले नगर सेवा पखवाड़ा के दौरान नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा एवं निगरानी के लिए विभाग के 22 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है. इसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने आवंटित जनपदों एवं निकायों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं उनके लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा संक्रामक रोगों के खिलाफ स्थानीय निकाय विभाग के इंतजामों को भी परखेंगे.
नामित नोडल अधिकारियों में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात को गोरखपुर, कुशीनगर एवं देवरिया, सचिव नगर विकास अनिल कुमार को मिर्जापुर एवं भदोही, सचिव नगर विकास रंजन कुमार को गाजियाबाद, बागपत, मेरठ एवं हापुड़, निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा को वाराणसी, जौनपुर एवं गाजीपुर, निदेशक सूडा यशु रुस्तगी को अयोध्या, बस्ती एवं संतकबीरनगर, विशेष सचिव नगर विकास धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को अलीगढ़, कासगंज, एटा एवं हाथरस, विशेष सचिव अमित सिंह को प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ, विशेष सचिव सुनील चौधरी को बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर एवं लखीमपुर तथा विशेष सचिव राजेन्द्र पेंसिया को इटावा, औरैया, कानपुर देहात एवं कन्नौज का नोडल अधिकारी बनाया गया है.