लखनऊ : राजधानी लखनऊ में शासन सत्ता की नाक के नीचे नगर निगम अफसरों की लापरवाही के चलते पूरे शहर में अतिक्रमण है. फुटपाथ से लेकर सड़क तक अतिक्रमण ही अतिक्रमण है. इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई की रणनीति नहीं बन पा रही है. फुटपाथ से लेकर ओवरब्रिज के आसपास और नीचे भयंकर अतिक्रमण हो चुका है. नगर निगम के पास प्रवर्तन दस्ते भी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो पाती है. अतिक्रमण की वजह से लोगों को आने जाने में भी समस्या हो रही है. ओवरब्रिज के नीचे अतिक्रमण होने से तमाम तरह की दुर्घटनाएं भी होती हैं. स्कूल-काॅलेज छूटने के समय तमाम इलाकों में अतिक्रमण की वजह से जाम की दिक्कत होती है.
राजधानी लखनऊ में हजरतगंज, महानगर, निशातगंज, डालीगंज, अलीगंज, विकासनगर, आलमबाग, चारबाग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में फ्लाईओवर से लेकर फुटपाथ तक अतिक्रमण है. यहां दुकानदारों से लेकर आसपास के लोगों ने कब्जा कर रखा है. जिससे आने जाने वाले राहगीरों को चलने में समस्या होती है. अखिलेश यादव सरकार ने राजधानी में पैदल चलने वाले लोगों के लिए फुटपाथ और साइकिल से चलने वाले लोगों के लिए साइकिल ट्रैक बनवाने का काम किया था. इस समय अफसरों की लापरवाही और कार्रवाई न होने के चलते अब समस्या हो रही है. अतिक्रमण की वजह से जगह जगह जाम लगता है.