उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी लखनऊ में कूड़ा उठान व्यवस्था की बदहाली से स्वच्छता अभियान बना मजाक, लोग बोले-शहर कैसे होगा साफ - ईटीवी भारत का अभियान

राजधानी लखनऊ में चीनी कंपनी इकोग्रीन के साथ टेंडर निरस्त करने की कार्रवाई के बाद शहर की कूड़ा उठान व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. पेटी ठेकेदारों के स्तर पर होने वाली कूड़ा उठान व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. इससे शहरभर में कूड़े और गंदगी के ढेर लगे हुए हैं. ईटीवी भारत ने इस समस्या को जानने की कोशिश की तो कई खामियां मिलीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 21, 2023, 5:12 PM IST

लखनऊ में कूड़ा उठान व्यवस्था की बदहाली से स्वच्छता अभियान बना मजाक. देखें खबर

लखनऊ :राजधानी लखनऊ में शासन सत्ता की नाक के सामने स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाया जा रहा है. शहर की तमाम काॅलोनियों-मोहल्लों की सड़कों पर कूड़े के ढेर लगे हैं. डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का बंद हो चुका है. इससे शहरभर में जगह-जगह कूड़े के डंपिंग यार्ड बन गए हैं. नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि आने वाले कुछ समय में यह व्यवस्था पूरी तरह से व्यवस्थित हो जाएगी.

लखनऊ में स्वच्छता अभियान बना मजाक.


बता दें, कुछ समय पहले राजधानी लखनऊ में चीन की कंपनी इकोग्रीन का टेंडर निरस्त करने का फैसला किया गया था और यह दावा किया गया था कि अब नगर निगम प्रशासन अपने स्तर पर पेटी ठेकेदारों के माध्यम से कूड़ा उठाने और कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था कराएगा. बहरहा अभीतक यह काम व्यवस्थित नहीं हो पाया है. इससे शहर में जगह-जगह कूड़े के बड़े-बड़े ढेर नगर निगम प्रशासन के कामकाज की पोल खोल रहे हैं. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि नई कंपनी के चयन की प्रक्रिया चल रही है. आने वाले 1 से 2 महीने में इस काम को कर लिया जाएगा. इसके बाद पूरे शहर में साफ-सफाई बेहतर होगी. हालांकि अभी नगर निगम प्रशासन अपने स्तर पर सफाई अभियान को व्यवस्थित कर रहा है.

लखनऊ में स्वच्छता अभियान बना मजाक.
लखनऊ में स्वच्छता अभियान बना मजाक.


पार्षद अमित चौधरी कहते हैं कि चीनी कंपनी का टेंडर निरस्त करने के बाद दावा किया गया था कि नए तरीके से कूड़ा उठान की व्यवस्था कराई जाएगी. इसके बावजूद फिर पेटी ठेकेदारों के माध्यम से काम कराया जा रहा है. भले ही कंपनी का काम हटा दिया गया है, लेकिन माफिया पेटी ठेकेदारों से जो काम कराया जा रहा है वह भी पूरी तरह से बदहाली का शिकार हो रहा है. रोजाना कूड़ा उठाने की व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. हमारा वार्ड मुख्यमंत्री से संबंधित है. मुख्यमंत्री आवास भी इसी वार्ड में आता है, लेकिन हर तरफ अव्यवस्था दिखती है.

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : तीन दिनों तक जारी रहेगी उमस वाली गर्मी, जानिए अन्य जिलों का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details