लखनऊ:नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए हैं. लखनऊ के नदवा कॉलेज के छात्रों ने आज एक बार फिर से सड़क पर उतरकर नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. भारी प्रदर्शन के बाद कॉलेज में एक सप्ताह का अवकाश घोषित कर दिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी.
नदवा कॉलेज के छात्रों ने रविवार देर रात कॉलेज के बाहर निकलकर सड़कों पर विरोध-प्रदर्शन और नारेबाजी की थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को कॉलेज के अंदर कर विरोध-प्रदर्शन को शांत कराया था. राजधानी में तमाम जगहों पर विरोध-प्रदर्शन और हिंसा को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है.
आज सुबह होते ही स्टूडेंट ने फिर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया. दिल्ली के जामिया-इस्लामिया और एएमयू में विरोध प्रदर्शन के खिलाफ पुलिस का छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर भी नदवा कॉलेज के छात्रों ने विरोध जताया. जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के ऊपर पथराव भी किया. कॉलेज के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. छात्र अपने क्लास और छात्रावास को लौट रहे हैं.
छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव. नदवा कॉलेज के छात्रों का फिर से विरोध-प्रदर्शन शुरू. इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: CAA के खिलाफ नदवा कॉलेज के छात्रों ने किया विरोध-प्रदर्शन, अलर्ट जारी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शांति और सौहार्द की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कहीं किसी को भी अमन-चैन को खराब करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह को भी तलब किया था और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की सख्त हिदायत दी थी.