अलाप्पुझा:दुनिया की सबसे बड़ी बोट-रेस का आयोजन किया गया. 'नेहरू ट्रॉफी बोट-रेस', नौका-दौड़ प्रतियोगिताओं में सबसे लोकप्रिय और प्रतिस्पर्धात्मक प्रतियोगिता है. पल्लथुर्थी बोट क्लब के नदुभगम चंदन ने 67वां नेहरू ट्रॉफी जीत लिया है. पुन्नमदा झील में हुए इस रेस में नडुभगम ने यूबीसी बोट क्लब के चंबाकुलम नाव को हराकर ये खिताब अपने नाम किया. पूरी नौका दौड़ के इतिहास में नादुभगम ने दूसरी बार नेहरू ट्रॉफी जीती. पुलिस बोट क्लब के करिचल चुंदन तीसरे स्थान पर रहे.
स्नेक बोट रेस कल सुबह 11 बजे छोटी नावों की प्रतियोगिता के साथ शुरू हुई. इसके अलावा हीट ऑफ चंदन बोट और छोटे नावों के फाइनल भी आयोजित किए गए. ऐसा माना जाता है कि नेहरू ट्रॉफी बोट रेस केरल में प्रमुख स्नेक बोट रेस में से एक है. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदूलकर के साथ 2019 नेहरू ट्रॉफी बोट रेस का उद्घाटन किया.