उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर एलियन को लेकर रहस्य बरकरार, यूएफओ के बारे में क्या कहते हैं वैज्ञानिक ?

झारखंड के हजारीबाग में गुरुवार देर रात सड़क पर एक अजीबोगरीब आकृति देखने को मिली. यह बिल्कुल एलियन जैसा दिख रहा था. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह एलियन था या कोई और. इस रिपोर्ट में पढ़िए एलियन के बारे में पूरी जानकारी.

Etv bharat
एलियंस

By

Published : May 29, 2021, 6:46 PM IST

Updated : May 29, 2021, 7:21 PM IST

लखनऊ/हजारीबाग:एलियन मतलब परग्रहीवासी या किसी दूसरे ग्रह का निवासी. वैज्ञानिक यह मानते हैं कि जिस तरह पृथ्वी पर मानव और दूसरे जीव-जंतु रहते हैं, ठीक इसी तरह हमारे आकाशगंगा में ऐसे हजारों-लाखों ग्रह हैं जहां दूसरे जीव भी रहते हैं. पिछले कई वर्षों से इस पर रिसर्च चल रहा है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि आखिर एलियन दिखता कैसा है. हां, इंटरनेट पर उसकी एक तस्वीर देखी जा सकती है और लोग यह मान लेते हैं कि एलियन ऐसा ही दिखता होगा. ऐसी तस्वीरें कहीं भी दिखती है तो लोग उसे एलियन समझ लेते हैं.

हजारीबाग के कटकमसांडी-चतरा रोड पर यह अजीबोगरीब आकृति दिखी थी.

हजारीबाग में गुरुवार देर रात ठीक इसी तरह की एक तस्वीर दिखी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसे में इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि हजारीबाग की सड़क पर क्या एलियन घूम रहा था. अगर वह एलियन था तो फिर कहां से आया और बाद में गायब क्यों हो गया? क्या सचमुच वह एलियन था, भूत था या फिर कोई और? क्या उससे संपर्क साधा जा सकता है? क्या एलियन ने किसी इंसान से संपर्क करने की कोशिश की? यह अपने आप में बड़ा सवाल है. इस पर शोध होनी चाहिए. इस रिपोर्ट में आगे पढ़िये कि एलियन के बारे में आखिर वैज्ञानिक क्या कहते हैं.

'कोई मिल गया' में आया था एलियन

वैसे तो वैज्ञानिक लंबे समय से इस पर शोध कर रहे हैं लेकिन साल 2003 में रिलीज हुई अभिनेता ऋतिक रौशन की फिल्म कोई मिल गया में एलियन के बारे में बताया गया. जादू एक एलियन था जिसे दूसरे ग्रह से बुलाया गया था. जादू अपने साथियों से बिछड़कर धरती पर ही रह गया था.

जादू को बाद में ऋतिक रोशन ने (फिल्म में) अपने घर पर रखा था. उसने ही ऋतिक को खास ताकत दी थी. फिल्म के आखिरी में जादू वापस अपने ग्रह चला जाता है. चूंकि, फिल्में समाज का आइना होती हैं और ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने के बाद यह समझने लगे कि एलियन जैसा भी कोई प्राणी है और कुछ लोगों ने तो मान लिया कि एलियन ऐसा ही दिखता होगा.

इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और यह कौतूहल का विषय है. आखिर हो भी क्यों न लोग यह जरूर जानना चाहते हैं कि जिस तरह हम धरती पर जीवन बिता रहे हैं ठीक उसी तरह दूसरे लोग अपने ग्रहों पर कैसे जीते हैं. आखिर वे लोग कैसे दिखते हैं और कैसी जिंदगी जीते हैं?

जब हम घरों में बंद थे...तब हजारों की संख्या में धरती पर उतरे थे एलियन !

यूएफओ यानि अनआइडिन्टिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स वैसा वस्तु जो उड़ रहा है और जिसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. नासा का यह दावा है कि जब पूरी दुनिया महामारी की चपेट में थी और हम सब अपनी घरों में बंद थे तब पृथ्वी पर भारी संख्या में यूएफओ या एलियन उतरे. अमेरिका में भारी संख्या में यूएफओ को देखा गया.

सौजन्य: नासा, वेबसाइट की स्क्रीन शॉट

इसको लेकर बकायदा नासा ने एक वीडियो भी जारी किया था. अमेरिका की एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा शायद इसलिए हुआ क्योंकि महामारी के चलते ज्यादातर लोग अपनी घरों में बंद थे. यह दावा है कि 2019 में 35 यूएफओ धरती पर आए लेकिन साल 2020 में 7 हजार से ज्यादा यूएफओ धरती पर उतरे. हालांकि, इनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया. ये कहां से आए और कहां चले गए, यह अब भी एक रहस्य की तरह है और खगोलशास्त्रियों के लिए बड़ा सवाल है.

क्या अमेरिका के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं एलियन?

महामारी के दौरान जब एलियन या यूएफओ धरती पर उतरे थे तब अमेरिका के रक्षा मंत्रालय ने एक टास्क फोर्स का गठन किया था. इसे नाम दिया गया यूएपी यानि अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना टास्क फोर्स. इस टास्क फोर्स का मकसद यूएफओ की पहचान करना और उस पर शोध करना था. यह बताया गया कि आकाश से उतर रहे यूएफओ अमेरिका के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं. अभी तक टास्क फोर्स को एलियन या यूएफओ के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

नासा की लेटेस्ट रिसर्च

इसी साल मार्च में नासा ने एक मिशन लॉन्च किया है जिसका नाम है पैन्डोरा मिशन(pandora). इस मिशन के जरिये नासा एलियन के बारे में जानकारी हासिल करेगा. नासा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस मिशन के जरिये दूसरे ग्रह से संपर्क करने की कोशिश होगी जिससे एलियन के बारे में जानना और आसान हो सकेगा.

इसे भी पढ़ें -हजारीबाग में सड़क पर एलियन LIVE! लोगों ने कहा- ये भूत है

Last Updated : May 29, 2021, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details