लखनऊ/हजारीबाग:एलियन मतलब परग्रहीवासी या किसी दूसरे ग्रह का निवासी. वैज्ञानिक यह मानते हैं कि जिस तरह पृथ्वी पर मानव और दूसरे जीव-जंतु रहते हैं, ठीक इसी तरह हमारे आकाशगंगा में ऐसे हजारों-लाखों ग्रह हैं जहां दूसरे जीव भी रहते हैं. पिछले कई वर्षों से इस पर रिसर्च चल रहा है लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है कि आखिर एलियन दिखता कैसा है. हां, इंटरनेट पर उसकी एक तस्वीर देखी जा सकती है और लोग यह मान लेते हैं कि एलियन ऐसा ही दिखता होगा. ऐसी तस्वीरें कहीं भी दिखती है तो लोग उसे एलियन समझ लेते हैं.
हजारीबाग में गुरुवार देर रात ठीक इसी तरह की एक तस्वीर दिखी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. ऐसे में इस बात को लेकर खूब चर्चा हो रही है कि हजारीबाग की सड़क पर क्या एलियन घूम रहा था. अगर वह एलियन था तो फिर कहां से आया और बाद में गायब क्यों हो गया? क्या सचमुच वह एलियन था, भूत था या फिर कोई और? क्या उससे संपर्क साधा जा सकता है? क्या एलियन ने किसी इंसान से संपर्क करने की कोशिश की? यह अपने आप में बड़ा सवाल है. इस पर शोध होनी चाहिए. इस रिपोर्ट में आगे पढ़िये कि एलियन के बारे में आखिर वैज्ञानिक क्या कहते हैं.
'कोई मिल गया' में आया था एलियन
वैसे तो वैज्ञानिक लंबे समय से इस पर शोध कर रहे हैं लेकिन साल 2003 में रिलीज हुई अभिनेता ऋतिक रौशन की फिल्म कोई मिल गया में एलियन के बारे में बताया गया. जादू एक एलियन था जिसे दूसरे ग्रह से बुलाया गया था. जादू अपने साथियों से बिछड़कर धरती पर ही रह गया था.
जादू को बाद में ऋतिक रोशन ने (फिल्म में) अपने घर पर रखा था. उसने ही ऋतिक को खास ताकत दी थी. फिल्म के आखिरी में जादू वापस अपने ग्रह चला जाता है. चूंकि, फिल्में समाज का आइना होती हैं और ज्यादातर लोग इस फिल्म को देखने के बाद यह समझने लगे कि एलियन जैसा भी कोई प्राणी है और कुछ लोगों ने तो मान लिया कि एलियन ऐसा ही दिखता होगा.
इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और यह कौतूहल का विषय है. आखिर हो भी क्यों न लोग यह जरूर जानना चाहते हैं कि जिस तरह हम धरती पर जीवन बिता रहे हैं ठीक उसी तरह दूसरे लोग अपने ग्रहों पर कैसे जीते हैं. आखिर वे लोग कैसे दिखते हैं और कैसी जिंदगी जीते हैं?
जब हम घरों में बंद थे...तब हजारों की संख्या में धरती पर उतरे थे एलियन !