लखनऊ:उत्तर प्रदेश में 1 जुलाई से 'मेरी पंचायत-मेरा अधिकार-जनसेवा हमारे द्वार' अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इस अभियान के तहत ग्राम पंचायतें प्रदेश सरकार द्वारा जारी माॅडल सिटीजन चार्टर को अपनी आवश्यकता अनुसार संशोधित कर ग्राम सभा की बैठक करेंगी. इसकी जानकारी पंचायती राज विभाग की निदेशक किंजल सिंह ने दी है.
1 जुलाई से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान
पंचायती राज विभाग की निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि सिटीजन चार्टर को ग्राम पंचायतों में लागू किये जाने के लिए 1 जुलाई से 15 अगस्त तक 'मेरी पंचायत-मेरा अधिकार-जन सेवायें आपके द्वार' अभियान का संचालन किया जाना है. सिटीजन चार्टर के अन्तर्गत पंचायतें अपना विजन, मिशन, सेवा का नाम, विवरण, समयावधि, कार्मिक का नाम एवं सम्पर्क विवरण, सेवा मानक/सेवाएं प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं शिकायत निवारण प्रणाली तथा उच्चाधिकारी का विवरण तैयार करेंगी.