लखनऊ:सीएम योगी ने कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इसके बावजूद बड़े-बड़े होटल संचालक इन आदेशों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. इसी उल्लंघन को लेकर मंगलवार की रात जिला प्रशासन की टीम समिट बिल्डिंग में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान माय बार में कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन पाया गया. जिसके बाद ही एसडीएम नगर पूर्वी ने माय बार को सील करते हुए नोटिस दिया है. इस नोटिस में समिट बिल्डिंग में माय बार चला रहे संचालक अपना जवाब दाखिल करेंगे.
मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मरीजों को लेकर चिंता व्यक्त की है. जिसके बाद ही सरकार ने शासन व प्रशासन को कोविड गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं. लेकिन इसी बीच आए दिन विभूतिखंड इलाके में पड़ने वाले समिट बिल्डिंग की शिकायत मिल रही थी. इन शिकायतों के बाद ही एसडीएम पूर्वी समेत जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बनाई गई थी. यह टीम उन जगहों पर छापेमारी कर रही है जहां की शिकायते प्राप्त हो रही हैं. इन्ही शिकायतों के बाद ही मंगलवार की रात समिट बिल्डिंग में चल रहे माय बार में यह छापेमारी हुई है. इस छापेमारी में जो शिकायतें प्राप्त हो रही थी वह भी सत्य पाई गई हैं. जिसके बाद ही जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई करते हुए माय बार को सील कर दिया गया है.