लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा (UP Weather Update) छाया हुआ है. दिन में आसमान साफ है. हल्की धूप निकल रही है, जिससे मौसम सामान्य बना हुआ है. सुबह व रात के समय ठंड में इजाफा हुआ है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में पड़ रहा है. रात की ठंडक में इजाफा हुआ है.
UP Weather Update : मुजफ्फरनगर का तापमान सबसे कम, जानिए प्रमुख शहरों का हाल - न्यूनतम तापमान
उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा (UP Weather Update) छाया हुआ है. दिन में आसमान साफ है. हल्की धूप निकल रही है, जिससे मौसम सामान्य बना हुआ है. सुबह व रात के समय ठंड में इजाफा हुआ है.
पिछले 24 घंटों में मुजफ्फरनगर सबसे अधिक ठंडा जिला रहा. जहां पर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है, वहीं प्रयागराज में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
प्रमुख शहरों का तापमान :मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. अधिकतम तापमान 27 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर :जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है.
गोरखपुर : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
वाराणसी : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जोकि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य है, वहीं अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : जिले में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा : जिले में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है, वहीं अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले पांच दिनों तक उत्तर प्रदेश में मौसम सूखा रहेगा. बारिश की संभावना नहीं है. वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के आइसोलेटेड स्थानों पर कहीं हल्का व कही घना कोहरा छाया रहेगा.
यह भी पढ़ें : UP Gold Silver Price: सोना चांदी के दाम में नहीं हुआ बदलाव, जानिए आपके शहर में क्या है रेट