लखनऊ : हर साल सर्दियों के मौसम में प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ जाता है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड यानी कि सीपीसीबी रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जो बीते दिन गुरुवार को प्रदूषण स्तर के मामले में 300 अंक पर कर चुके थे, हालांकि, गुरुवार को बारिश होने के चलते गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा समेत अन्य जिलों में भी प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. राजधानी लखनऊ की बात करें तो बीते दिन लखनऊ का एक्यूआई 264 था. जबकि, शुक्रवार को लखनऊ का एक्यूआई 294 अंक पहुंच गया.
प्रदूषण स्तर में टॉप 10 जिलों में सबसे पहले मुजफ्फरनगर का एक्यूआई 333 और दूसरे नंबर पर मेरठ का एक्यूआई 328 है, वहीं गाजियाबाद का एक्यूआई 248, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 247, लखनऊ का एक्यूआई 294, कानपुर का एक्यूआई 240, नोएडा का एक्यूआई 231, प्रतापगढ़ का एक्यूआई 213, गोरखपुर का एक्यूआई 210, प्रयागराज का एक्यूआई 195, वाराणसी का एक्यूआई 129 और वृंदावन का एक्यूआई 100 है.
एक्यूआई गुणवत्ता |
0-50 अच्छी |
51-100 संतोषजनक |
101-200 मध्यम |
201-300 खराब |
301-400 बेहद खराब |
401-500 खतरनाक |