उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर का चकबंदी अधिकारी बर्खास्त, दो निलंबित, लापरवाही पर पांच अन्य अधिकारियों पर भी गिरी गाज - कई अधिकारियों पर कार्रवाई

यूपी की योगी सरकार कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ (consolidation officer dismissed in Muzaffarnagar) सख्त रुख अपनाए हुए है. लापरवाही बरतने वाले मुजफ्फर नगर के चकबंदी आयुक्त को बर्खास्त कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2023, 7:48 PM IST

लखनऊ : चकबंदी कार्यों में लापरवाही बरतने के मामले में कई अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है. बुधवार को चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि 'चकबंदी कार्यों का निर्वहन न किये जाने पर मुजफ्फरनगर के चकबंदी अधिकारी अनुज सक्सेना को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. साथ ही बलिया में कार्यरत चकबंदी अधिकारी शिव शंकर प्रसाद सिंह की एक वेतन वृद्धि स्थायी रूप से रोकने का दंड प्रदत्त किया गया व मेरठ के सहायक चकबंदी अधिकारी मनोज कुमार नीरज को निलम्बित कर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है.'


इन पर भी हुई कार्रवाई : उन्होंने बताया कि 'अमरोहा में कार्यरत सहायक चकबंदी अधिकारी नितिन चौहान के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है. जनपद इटावा के ग्राम बनी में कार्यों की अनियमितता के लिए चकबंदी अधिकारी अवधेश कुमार गुप्ता व सहायक चकबंदी अधिकारी संतोष कुमार यादव व सहायक चकबंदी अधिकारी अखिलेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ की गई है व चकबंदी लेखपाल ओम नारायण को निलंबित कर दिया गया. प्रदेश के समस्त चकबंदी प्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कार्यों में लापरवाही बरतने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.'



बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार चकबंदी कार्यों में लापरवाही व अनियमितता के मामलों की लगातार समीक्षा की जा रही है. लापरवाही पाए जाने पर चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ निलंबन और बर्खास्तगी जैसी कार्रवाई की जा रही है. चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन कुमार लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : पुलिसकर्मियों ने की महिला लेखपाल और उसके परिजनों से अभद्रता, दो को किया गया निलंबित

यह भी पढ़ें : Kanpur Police: पुलिसकर्मियों ने एडीसीपी के नाम पर होटल संचालक से मांगे रुपये, दोनों निलंबित

ABOUT THE AUTHOR

...view details