लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित अमौसी रेलवे स्टेशन से करीब 1 किलोमीटर दूरी पर एक युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. दोपहर में उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ में रेलवे पटरी के किनारे मिला युवक का क्षत-विक्षत शव - अमौसी रेलवे स्टेशन
राजधानी लखनऊ में अमौसी रेलवे स्टेशन के पास एक युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ मिला. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानें पूरा मामला
मूल रूप से ग्राम गोड़वा, थाना रामसनेही घाट, जिला बाराबंकी के निवासी कृष्ण नारायण यादव राजधानी लखनऊ के बद्री नगर मोहल्ले में अपने भाई के साथ रहते थे. वह नदरगंज इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित करम इंटरनेशनल कंपनी में काम करता था. कृष्ण नारायण यादव का क्षत-विक्षत अवस्था में शव बुधवार को अमौसी रेलवे स्टेशन से लखनऊ की तरफ जाने वाली रेलवे पटरी के किनारे पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने तलाशी के दौरान प्राप्त कागजातों के आधार पर मृतक की पहचान की. इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई.
चौकी इंचार्ज आजाद यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया ट्रेन से कटकर मौत होने की बात सामने आ रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है.