उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरसों के तेल और रिफाइंड के रेट बढ़े, ग्राहक परेशान - सरसों और रिफाइंड तेल के दामों में 5 रुपए से 10 रुपए तक बढ़ोतरी

उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल और रिफाउंड के रेट लगातार बढ़ रहे हैं. इससे ग्राहकों की जेब पर बोझ भी बढ़ रहा है. रेट बढ़ने का एक कारण जमाखोरी भी है.

तेल के बढ़े दाम
तेल के बढ़े दाम

By

Published : Dec 9, 2020, 2:11 PM IST

लखनऊः जिले में सरसों और रिफाइंड तेल के दामों में अक्टूबर माह में वृद्धि हुई थी, वहीं अब फिर से इसके रेट बढ़ गए हैं. सरसों का तेल पहले की अपेक्षा ₹5 लीटर महंगा और रिफाइंड तेल ₹10 लीटर महंगा हो गया है. इससे ग्राहक परेशान हैं. लोगों की जेब पर लगातार बोझ बढ़ रहा है.

त्योहारों में हुई थी खूब बिक्री
अक्टूबर के दौरान त्योहारों में तेल की खरीदारी बढ़-चढ़कर की गई थी. इसी बीच तेल के रेट भी बढ़े. अक्टूबर माह में सामान्य तेल और रिफाइंड का रेट दर 105 से लेकर ₹115 लीटर था. वहीं त्योहारों के दौरान तेल की रेट में ₹5 लीटर वृद्धि हुई थी. वहीं, नवंबर माह में दीपावली के त्योहार के बाद फिर ₹5 प्रति लीटर की वृद्धि हुई. अब तक रिफाइंड और सरसों तेल में करीब 5 से 10 रुपए लीटर रेट दर में बढ़ोतरी हो गई है. दिसंबर माह में रेट और बढ़ने की आशंका है.

तेल के रेट दर बढ़ने के कारण
मौसम में बदलाव और सही समय पर बारिश ना होने के वजह से सरसों के फसल इस बार सही उत्पादन नहीं हो पाया था. यह रेट बढ़ने का बड़ा कारण है. वहीं, दूसरा कारण बिचौलियों द्वारा तेल को बाजार में स्टॉक कर रोक लिया जाना है.

अक्टूबर माह में ₹5 प्रति लीटर बढ़ोतरी

सामान्य सरसों का तेल 105 से ₹110
बैल कोल्हू 125 से ₹130
रिफाइंड ₹100 से ₹105
फॉर्चून का तेल 115 से ₹120

नवंबर माह में तेल का प्रति लीटर ₹5 रेट दर में वृद्धि

सामान्य सरसों का तेल
110 से ₹115
बैल कोल्हू
130से ₹135
रिफाइंड
₹105से ₹110
फॉर्चून का तेल 120 से ₹125

For All Latest Updates

TAGGED:

oil rate

ABOUT THE AUTHOR

...view details