उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर से निकलने से पहले ये खबर जरूर पढ़ लें, नहीं तो फंस सकते हैं जाम में - शपथ ग्रहण समारोह

राजधानी के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च यानी कल योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, शपथ समारोह की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. साथ ही इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 200 से अधिक वीवीआईपी व 70 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. ऐसे में आयोजन स्थल समेत पूरे शहर की सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यही कारण है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जाम की समस्याओं से निपटने को रूट डायवर्जन किया गया है, ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए.

lucknow latest news  etv bharat up news  lucknow city news  इकाना क्रिकेट स्टेडियम  ये खबर जरूर पढ़ लें  ये खबर जरूर पढ़ लें  नहीं तो फंस सकते हैं जाम में  Must read this news  stuck in a jam  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  अमौसी एयरपोर्ट व शहीद पथ  शपथ ग्रहण समारोह  योगी आदित्यनाथ
lucknow latest news etv bharat up news lucknow city news इकाना क्रिकेट स्टेडियम ये खबर जरूर पढ़ लें ये खबर जरूर पढ़ लें नहीं तो फंस सकते हैं जाम में Must read this news stuck in a jam प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अमौसी एयरपोर्ट व शहीद पथ शपथ ग्रहण समारोह योगी आदित्यनाथ

By

Published : Mar 23, 2022, 11:46 AM IST

लखनऊ:राजधानी के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 25 मार्च यानी कल योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, शपथ समारोह की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. साथ ही इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत 200 से अधिक वीवीआईपी व 70 हजार लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. ऐसे में आयोजन स्थल समेत पूरे शहर की सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यही कारण है कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से जाम की समस्याओं से निपटने को रूट डायवर्जन किया गया है, ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कतें पेश न आए. बताया गया कि 25 मार्च को भारी वाहन के लिए सुबह 7 बजे से शपथ ग्रहण समारोह की समाप्ति तक व हल्के वाहनों के लिए सुबह 9 बजे से समारोह की समाप्ति तक जारी निर्धारित व्यवस्थाएं जारी रहेंगी.

भारी वाहनों का डाइवर्जन

कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को जुनाबगंज मोड़ थाना बंथरा से सरोजनी नगर, कानपुर रोड से अमौसी एयरपोर्ट व शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे. बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़ से मोहनलालगंज, गोसाईगंज, हैदरगढ़ होकर बाराबंकी की ओर अपने गंतव्य को जा सकेंगे व कटिबगिया से मोहान रोड, बुद्धेश्वर होकर आगरा एक्सप्रेस-वे और सीतापुर की ओर जाएंगे. वहीं, बुद्धेश्वर चौराहे की ओर से आने वाले भारी वाहन 12 बिरवा चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन तिकोनिया तिराहा से मोहान रोड व कटिबगिया जुनाबगंज होकर अपने गंतत्व को जाएंगे.

रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्बा तिराहे से पीजीआई,उतरेठिया, शहीद पथ,अहमामऊ इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे. यह वाहन मोहन लाल गंज से बाए मुड़कर जुनाबगंज, कटिबगिया, मोहान रोड या दाहिनी मुड़कर गोसाईगंज, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे हैदरगढ़ होकर अपने गंतत्व को जा सकेंगे. इधर, सुलतानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहमामऊ, शहीद पथ पुल चौराहा इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं आ सकेंगे. ये वाहन गोसाईगंज से मुड़कर मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटिबगिया होकर अपने गंतव्य को जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - योगी के शपथ ग्रहण समारोह की सभी तैयारियां पूरी, PM मोदी समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

वहीं, अयोध्या रोड बाराबंकी से वाहन शहीद पथ इकाना स्टेडियम अहमामऊ की ओर नहीं आ सकेंगे. ये वाहन बाराबंकी, रामसनेहीघाट से बाए हैदरगढ़, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, किसान पथ, रिंग रोड होते हुए आईआईएम भिटौली, दुबग्गा, बुद्धेश्वर, मोहान रोड, कटिबगिया होकर अपने गंतत्व को जा सकेंगे. सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम तिराहे से लखनऊ शहर व रिंग रोड पॉलिटेक्निक, शहीद पथ तिराहा से अहमामऊ इकाना स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे. ये वाहन आईआईएम भिटौली तिराहा से दुबग्गा मोहान रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे. हालांकि, इस दौरान जिन वाहनों को बाराबंकी, अयोध्या की ओर जाना होगा वो बिठौली क्रॉसिंग से बाए मुड़कर कुर्सी रोड होते हुए किसान पथ के रास्ते अपने गंतव्य को जा सकेंगे.

छोटे वाहनों का डायवर्जन

बात अगर छोटे वाहनों की करें तो इन्हें शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम सर्विस रोड के ढाल से जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में ये वाहन अहिमामऊ, शहीद पथ पुल के ऊपर से होकर उतरेठिया,पीजीआई, मोहनलालगंज या अहिमामऊ चौराहे से बाए मुड़कर नीचे गोसाईगंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे. वहीं, 280 शैय्या अस्पताल अंडरपास चौराहे से प्लासियो चौराहा इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर सामान्य यातायात प्रभावित होगी. ऐसे में यूपी डायल 112 सर्विस रोड या शहीद पथ सर्विस रोड से गोमतीनगर की ओर जाया जा सकेगा. इधर, अहिमामऊ, शहीद पथ पुल चौराहे से आगे संजीवनी आश्रम मोड़, प्लासियो चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित होने के कारण इस ओर आने वाले वाहनों को सुलतानपुर रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.

वहीं, प्लासियो चौराहा से कार्यक्रम में आने वाले वाहनों के अतिरिक्त किसी भी अन्य वाहन को इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में इस मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को ओवरहेड टैंक, संस्कृति स्कूल चौराहा की ओर मोड़ दिया जाएगा. साथ ही एचसीएल सीजी, सिटी पुलिस चौकी तिराहे से सामान्य यातायात संस्कृति स्कूल ओवरहेड टैंक चौराहा, प्लासियो चौराहा, इकाना क्रिकेट स्टेडियम की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि इस ओर आने वाले वाहनों को गोसाईगंज, सुलतानपुर रोड या फिर अहिमामऊ की ओर मोड़ दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details