उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गिरिराज सिंह के हजरत पैगंबर पर दिये बयान को लेकर भड़का मुस्लिम समुदाय

मुस्लिम समाज ने इमामबाड़ा पर एकजुट होकर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप है कि गिरिराज सिंह ने हजरत पैगंबर व शहजादी फातिमा को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उनके इस बयान के खिलाफ थाने में तहरीर भी दी गई है.

गिरिराज सिंह के पैगंबर पर दिए बयान से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश

By

Published : May 10, 2019, 7:48 PM IST

लखनऊ:बीजेपी नेता व राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के पैंगबर मुहम्मद पर दिए बयान को लेकर मुस्लिम समाज में खासी नाराजगी है. मौलाना कल्बे जवाद के साथ बड़ी संख्या में नमाजियों ने इमामबाड़े के अंदर मस्जिद की सीढ़ियों पर गिरिराज सिंह के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान मौलाना जवाद ने कहा कि गिरिराज सिंह ने पैगंबर मोहम्मद साहब और उनकी बेटी पर के संबंध में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. यह बेहद ही शर्मनाक और निंदनीय है.

गिरिराज सिंह के पैगंबर पर दिए बयान से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश
क्या है पूरा मामला
  • केंद्रीय मंत्री व बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने कथित रुप से हजरत पैगंबर और उनकी बेटी को लेकर दिया था विवादित बयान
  • गिरिराज सिंह ने पैगंबर पर फिल्म बनाने फिल्म का हवाला देते हुए यह टिप्पणी की थी.
  • केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लखनऊ कोतवाली में दी गई थी तहरीर
  • सबूतों के अभाव में दर्ज नहीं हो सकी एफआईआर
  • मुस्लिम समाज ने बीजेपी नेता के बयान पर जताया सख्त ऐतराज
  • लखनऊ इमामबाड़ा में प्रदर्शन कर जताई गई नाराजगी.

लोगों को पैगंबर और उनकी बेटी शहजादी फातिमा पर फिल्म बनाने के लिए उकसाया जा रहा है. पैगंबर साहब, शहजादी या किसी इमाम और मौलवियों पर फिल्म बनाना नाजायज है. यह हर सूरत में नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है. गिरिराज सिंह ने इस संबंध में जो बयान दिया गया है उसे ढूंढ़ा जा रहा है. फिलहाल, टीवी इटंरनेट और अखबारों में कहीं भी उनके बयान के सबूत नहीं मिले हैं. हम लोगों से अपील करते हैं कि उनके बयान को ढूढ़कर हमें दिया जाए ताकि गिरिराज सिंह के खिलाफ एफआईआर की स्थिति मजबूत हो सके. इसके अलावा अगर यह किसी मौलवी ने तोड़ मरोड़ कर पेश किया बयान है तो उसे भी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
- मौलाना कल्बे जवाद, मुस्लिम धर्मगुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details