उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः गाय को राखी बांध मुस्लिम महिलाओं ने दिया भाई-चारे का सन्देश

उत्तर प्रदेश के राजधानी में आज एक अनोखा रक्षाबंधन देखने को मिला जहां मुस्लिम महिलाओं ने गाय को राखी बांध रक्षाबंधन मनाया. बीजेपी नेता बुक्कल नवाब की अगुवाई में शिया और सुन्नी दोनों समुदाय के लोगों ने गाय की आरती उतार कर उनकी हिफाजत का प्रण लिया.

गाय को राखी बांध कर मुस्लिम महिलाओं ने दिया भाई-चारे का सन्देश.

By

Published : Aug 15, 2019, 8:38 PM IST

लखनऊः जिले के कुड़िया घाट पर बीजेपी के मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब के साथ बुर्का पहने मुस्लिम महिलाएं और पुरूष गाय को राखी बांधते नजर आए. इन लोगों का मानना है कि यह उन लोगों के मुह पर तमाचा है जो हिन्दू-मुस्लिम के बीच विद्रोह फैलाने की कोशिश करते हैं.

गाय को राखी बांध कर मुस्लिम महिलाओं ने दिया भाई-चारे का सन्देश.


अक्सर ऐसा करते हैं बुक्कल नवाब
गौरतलब है कि आज रक्षाबंधन का यह अनोखा त्योहार राजधानी लखनऊ में मनाया गया है. जिससे देश में अमन भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम आम हो सके. बीजेपी मुस्लिम एमएलसी बुक्कल नवाब कार्यक्रम कराते रहते हैं. इससे पहले भी वे हनुमान मंदिर पर भंडारे का आयोजन करवा चुके हैं और मंदिर में घंटा भी भेंट कर चुके हैं.

इसे भी पढ़ेंः- उत्तर प्रदेश: मॉब लिंचिंग पर बनेगा कानून, जस्टिस मित्तल ने CM को सौंपी 129 पेज की रिपोर्ट

गाय से हमारे बुजुर्गों का पुराना नाता रहा है और बाप दादा के जमाने से चली आ रही यह रिवायत आज भी जिंदा रखे हैं. गाय की सुरक्षा को लेकर मुसलमानों पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं और सरकार को मॉब लिंचिंग पर घेरने की कोशिश की जाती है. जबकि कोई सरकार यह नहीं चाहती है कि उसके शासन में किसी तरीके का कोई विवाद पैदा हो.
-बुक्कल नवाब, एमएलसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details