लखनऊ: राजधानी के घंटाघर में रविवार को भी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन जारी है. मुस्लिम महिलाएं आजादी के नारे लगा रही हैं. प्रदर्शन कर रही महिलाओं का कहना कि ये विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी मांगे नहीं मान ली जाती हैं.
CAA को लेकर मचा तमाशा...अब लखनऊ में भी लगे 'हमें चाहिए आजादी' के नारे - lucknow news
आवाज दो हम एक हैं, इंकलाब जिंदाबाद, हमें चाहिए आजादी...इन नारों की आवाज आप राजधानी लखनऊ के घंटाघर में सुन सकते हैं. प्रदर्शनकारी मुस्लिम महिलाएं केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं.
लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन.
इससे पहले शनिवार को भी महिलाओं ने CAA, NRC और NPR के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं के अलावा छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन कानून को काला कानून करार दिया है.