लखनऊ :मुस्लिम महिलाओं को भारतीय जनता पार्टी के नजदीक लाने के लिए "मोदी हमारा भाई है" अभियान अल्पसंख्यक मोर्चा चलाएगा. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक जिले में "मोदी हमारा भाई है" जनसभा का आयोजन करेगी. इन जनसभाओं का मुख्य नारा होगा 'ना दूरी है ना खाई है मोदी हमारा भाई है'. अब भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से इस अभियान को हरी झंडी दे दी गई है. निकट भविष्य में यह जनसभाएं शुरू होंगी.
विधानसभा चुनाव 2022 में जो आंकड़े सामने आए थे उनमें यह कहा गया था कि करीब 8% मुसलमानों ने भारतीय जनता पार्टी को भी वोट दिया था. माना गया था कि इनमें से अधिकांश में महिलाएं थीं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुस्लिम महिलाओं के लिए लाई गई योजनाओं को लेकर उत्साहित थीं. इसके अलावा तीन तलाक के खिलाफ निर्णय, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना और मुफ्त राशन से मुस्लिम महिलाओं का भी बहुत भला हुआ है. माना जा रहा है कि इसी वजह से बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छा नेता मानने लगी हैं. इसके बाद में भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी मुसलमानों के नजदीक जाना चाहती है. जिसके लिए पहला निशाना मुस्लिम महिलाओं को बनाया जा रहा है.