उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने उठाया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का फायदा, मुख्यमंत्री को कहा-शुक्रिया - Muslim Women Also Took Advantage of Free Travel

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में हर साल की तरह उत्तर प्रदेश सरकार ने दो दिन तक राखी पर मुफ्त यात्रा की सुविधा महिलाओं को प्रदान की है. मुख्यमंत्री योगी की तरफ से दी गई इस सौगात का महिलाओं ने भरपूर फायदा भी उठाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 4:17 PM IST

रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने उठाया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का फायदा. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर दो दिन तक महिलाओं को रोडवेज बसों से मुफ्त यात्रा के सफर का तोहफा दिया गया है. सरकार की तरफ से दी गई इस सौगात का महिलाएं फायदा उठा रही हैं. बस स्टेशनों पर महिलाओं की भारी भीड़ जुट रही है. साथ ही बसें सभी खचाखच भर कर चल रही हैं. "ईटीवी भारत" ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से दी गई मुफ्त बस यात्रा की सौगात को लेकर जब कैसरबाग बस स्टेशन का दौरा किया तो बसों के अंदर बड़ी संख्या में मुफ्त यात्रा का लाभ उठाते हुए महिलाएं अपना सफर पूरा कर रही थीं. खास बात यह है कि इन महिलाओं में ज्यादातर मुस्लिम महिलाएं इस तोहफे का फायदा उठाते हुए नजर आईं.

रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में मुफ्त सफर.

रक्षाबंधन के लिए दो दिन तक बसों में बिना किराए सफर करने का मौका मिला तो मुस्लिम महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं. बहराइच, गोंडा, बलरामपुर और बाराबंकी की दिशा में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की सुविधा का लाभ लिया. प्रदेश के कई जनपदों से बाराबंकी के देवा शरीफ जाने वाली मुस्लिम महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा रही. कैसरबाग बस स्टेशन पर बाराबंकी के तरफ आने जाने वाली बसों में यह तादाद देखने लायक है. मुस्लिम महिलाओं ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दिए जाने का स्वागत किया है.

रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने उठाया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का फायदा.



कैसरबाग बस स्टेशन पर महिला यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न होने पाए इसे लेकर परिवहन निगम के लखनऊ रीजन के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने सभी बस स्टेशनों का दौरा किया. वह कैसरबाग बस स्टेशन भी पहुंचे. यहां पर मौजूद सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार वर्मा, वरिष्ठ केंद्र प्रभारी जमीला खातून समेत परिवहन निगम के यूनियन नेता रजनीश मिश्रा और आमिर जावेद ने बसों की व्यवस्था की कमान संभाली. महिला सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के भी तैनाती की गई जो लगातार बस स्टेशन परिसर और बसों में निगरानी कर रहे हैं.

रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने उठाया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का फायदा.
रक्षाबंधन पर मुस्लिम महिलाओं ने उठाया रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का फायदा.
उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से बसों में दी गई मुफ्त यात्रा की सौगात का महिलाओं ने भरपूर फायदा उठाया है. 29 अगस्त की रात 12 बजे से ही महिलाओं का बसों से सफर शुरू हो गया. 30 अगस्त को सुबह से लेकर शाम और 31 अगस्त को भी कैसरबाग बस स्टेशन पर महिलाओं की बड़ी संख्या जुटी और उन्हें बसों से मंजिल के लिए रवाना किया गया. इस बार खास बात ये है कि भले ही रक्षाबंधन हिंदुओं का त्यौहार हो, लेकिन मुफ्त यात्रा की सौगात मिली है तो मुस्लिम महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में इसका भरपूर फायदा उठाया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव.


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंगलवार को लखनऊ के चार अलग-अलग स्थानों पर रक्षाबंधन उत्सव संपन्न हुए. सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर समरस समर्थ राष्ट्र निर्माण में लगे स्वयंसेवकों ने सपरिवार इस कार्यक्रम में सहभागी हुए. सभी स्वयंसेवकों ने एक दूसरे को रक्षासूत्र बांधकर राष्ट्र व समाज रक्षा का संकल्प लिया.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव.

समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर रहा संघ : ओमपाल सिंह

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव.

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पश्चिम भाग लखनऊ द्वारा पूर्व संध्या पर रक्षाबन्धन उत्सव, शकुन्तला मिश्रा विश्वविद्यालय के अटल आडोटोरियम हाल, मोहान रोड लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाया गया,जिसमें हजारों की संख्या में माताएं, बहनें व स्वयंसेवक सपरिवार एकत्र हुए. संघ परिवार के भइया व बहनों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत, नृत्य व झलकियां प्रस्तुत कीं. कार्यक्रम में परम पवित्र भग्वध्वज को रक्षा सूत्र बांध कर देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के प्रति समर्पण व्यक्त किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त क्षेत्र कुटुम्ब प्रबोधन प्रमुख ओमपाल सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन आपसी सदभाव बढ़ाने व ऊंच नीच के भेदभाव समाप्त करने वाला उत्सव है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 98 वर्षों से समाज को एक सूत्र में जोड़ने का काम कर रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता बौद्ध धर्म के धर्मगुरु भन्ते ज्ञाना लोक विहाराध्यक्ष बुद्ध विहार सोसाइटी ऑफ इंडिया लखनऊ द्वारा की गई. इस अवसर पर भाग के संचालक हरी कुमार, भाग कार्यवाह अनुज व गुरुमिलन जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मनाया गया रक्षाबंधन उत्सव.

लखनऊ दक्षिण भाग की ओर से आशियाना स्थित लखनऊ पब्लिक सभागार में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह वीरेन्द्र जायसवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया. क्षेत्र कार्यवाह वीरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि रक्षाबन्धन उत्सव संघ के छः उत्सवों में एक है जो आपसी सदभाव बढ़ाने व ऊंच नीच का भेदभाव समाप्त करने वाला उत्सव है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ स्थापना काल से ही हिन्दू समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव जैन मुख्य संयोजक जैन धर्म लखनऊ द्वारा की गई. इस अवसर पर भाग संघचालक सुभाष अग्रवाल व भाग कार्यवाह धीरेन्द्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

रक्षाबंधन पर बसों में सुरक्षा के लिए अफसरों ने बनाई रणनीति

लखनऊ रक्षाबंधन के मौके पर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बहनों को दो दिन तक बसों में मुफ्त यात्रा की सौगात दे रहा है. 29 की रात 12 बजे से बसों में यह फ्री सुविधा मिली शुरू हो जाएगी जो 31 अगस्त की रात 12 बजे तक जारी रहेगी. रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री यात्रा में किसी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए. मंगलवार को परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त मीटिंग हुई. जिसमें दो दिन तक के लिए बसों और बस स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर रणनीति बनी.

जिला जेल में मनाया गया रक्षाबंधन.
जिला जेल में मनाया गया रक्षाबंधन.
जिला जेल में मनाया गया रक्षाबंधन.
बसों में सुरक्षा के लिए अफसरों ने बनाई रणनीति.

लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा. बैठक में कई फैसले लिए गए हैं जिनमें चालक परिचालक यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें. महिलाओं को सुरक्षित रूप से बस में बिठाए और उतारें. प्रत्येक स्टॉप से यात्रियों को बस में बिठाएं. स्टेशन पर खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक करें. बस स्टेशन परिसर और बस के अंदर कोई भी ज्वलनशील पदार्थ न रखा जाए. बस स्टेशन पर चालकों परिचालकों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट कराया जाए उसके बाद ही उन्हें रूट पर भेजा जाए. सभी ड्राइवर यात्रा के दौरान बस को नियंत्रित गति से ही चलाएं. ओवरटेकिंग में विशेष सावधानी बरती जाए. बसों के भौतिक और यांत्रिक दशा की जांच 13 और 31 बिंदुओं के अनुरूप की जाए उसके बाद ही बस को रूट पर भेजा जाए जिससे रास्ते में यात्रियों को कोई दिक्कत न हो. उन्होंने बताया कि मीटिंग में लखनऊ के आरटीओ आरपी द्विवेदी और आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज के साथ लखनऊ क्षेत्र के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डिपो और सहायक क्षेत्रीय प्रबंधन बस स्टेशन भी मौजूद रहे.





यह भी पढ़ें : राखी बंधाकर CM योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा तोहफा, जानिये कितनी बढ़ेगी कन्या सुमंगला योजना की राशि

UPSRTC NEWS : ड्राइवर कंडक्टर करेंगे 5500 किलोमीटर की ड्यूटी, नहीं तो कटेगा वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details