हैदराबाद: यूपी विधानसभा चुनाव में अबकी मुस्लिम वोटों का बिखराव तय है, क्योंकि सपा और बसपा ने पहले चरण के प्रत्याशियों की सूची में एक ही सीट से मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. वहीं, खुद को मुस्लिमों का मसीहा बताने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष व हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शेष बची कसर को पूरा करने का काम किया है. खैर, इस बिखराव में किस पार्टी को लाभ होगा और किसे नुकसान यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि अबकी यूपी में किसी भी पार्टी को मुस्लिमों का एक मुश्त वोट मिलता नहीं दिख रहा है.
मेरठ सदर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने रफीक अंसारी को प्रत्याशी बनाया है तो वहीं, बसपा ने दिलशाद शौकत पर दांव खेला है. वहीं, एआईएमआईएम ने मेरठ की किठौर विधानसभा सीट से तसलीम अहमद को बतौर प्रत्याशी मैदान में उतारा है. हालांकि, इस सीट पर सपा ने शाहिद मंजूर को उतारा है. बसपा ने मेरठ की सीवालखास से मुकर्रम अली खां उर्फ नन्हें को टिकट दिया है तो एआईएमआईएम ने यहां से रफत खान को मैदान में उतारा है.
इधर, बसपा ने गाजियाबाद की लोनी सीट से हाजी आदिल चौधरी को उम्मीदवार बनाया है तो एआईएमआईएम ने डॉ. मेहताब को उतारा है. इसके अलावा हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा सीट से बसपा ने मोहम्मद आरिफ को उतारा है तो एआईएमआईएम ने फुरकान चौधरी पर भरोसा व्यक्त किया है. बात अगर अलीगढ़ की कोल विधानसभा सीट की करें तो यहां बसपा ने मोहम्मद बिलाल को मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने सलमान सईद को उतार यहां लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है.
इसे भी पढ़ें - बोले जयंत चौधरी, चुनाव सिर पर देख अब जाट-जाट चिल्ला रही राष्ट्रवादी पार्टी
वहीं, समाजवादी पार्टी ने अलीगढ़ विधानसभा सीट से जफर आलम को मैदान में उतारा है तो बसपा ने रजिया खान पर दांव खेला है. इसके इतर हापुड़ की धौलाना विधानसभा सीट से एआईएमआईएम ने हाजी आरिफ को टिकट दिया है तो सपा ने असलम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है.