लखनऊ :हिजाब विवाद के मामले पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने हिजाब को इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं माना है. इस मामले में कॉलेज में हिजाब पहनने को लेकर दायर याचिका को कर्नाटक हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. कोर्ट के फैसले और टिप्पणी के बाद अब देशभर से अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं.
कोर्ट का फैसला आने के बाद हिजाब मामले पर शिया और सुन्नी धर्मगुरुओं ने भी प्रतिक्रिया दी है. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव और शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक हाईकोर्ट का जो फैसला आया है, उस पर वह सवाल नहीं उठाते हैं. लेकिन हिजाब हमारे यहां धर्म का हिस्सा है और हमारे लिए रसूल की बेटी जनाबे फातिमा जहरा एक आइडियल है.
मौलाना ने कहा कि हमारे मजहब में हमेशा से ही औरते हिजाब करती हैं और सिर्फ इस्लाम नहीं बल्कि हर धर्म व मजहब में हिजाब या पर्दा है. औरत को इज्जत की निगाह से देखने के वास्ते धर्म या मजहब खुद चाहता है कि औरत हिजाब या पर्दे में रहें.