लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राम मंदिर बनाये जाने के लिए ट्रस्ट के नाम की घोषणा कर दी. इस एलान के बाद देश भर में ट्रस्ट की टाइमिंग पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. असदुद्दीन ओवैसी और विपक्ष के बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी ट्रस्ट के एलान की तारीख पर सवाल उठाया है.
शिया धर्मगुरु ने जाहिर की चिंता
शिया धर्मगुरु और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने इस मामले पर कहा कि जो वक्त ट्रस्ट के एलान के लिए चुना गया है. वह दिल्ली के चुनाव से ठीक पहले का है. उन्होंने कहा कि मुल्क में चुनाव होते रहते हैं. इसे नकारा नहीं जा सकता है लेकिन पीएम मोदी को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए था कि दिल्ली के चुनाव में ध्रुवीकरण की बात सामने न आए.
हालांकि मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि उनको डर है कि ट्रस्ट को लेकर आगे कोई झगड़ा न हो. इस पर भी सभी को ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी को संसद में ट्रस्ट के एलान की शुभकामनाएं भी दी.