लखनऊ :लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सियासी पारा चढ़ता नजर आ रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वोट देना संवैधानिक अधिकार के साथ हम सब का फर्ज भी है. इसलिए हम सब बढ़-चढ़कर अपने घरों से निकलकर चुनाव के महीने में मतदान करने जरूर जाएं.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने जनता से की अपील- वोट देने जरूर जाएं
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने जरुर जाएं. अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो वह तुरंत अपना नाम लिस्ट में जुड़वा लें, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना न करना पड़े.
बड़े मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली और अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना इमरान हसन सिद्दीकी ने खासतौर से मुसलमानों से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महापर्व पर वह आने वाले लोकसभा इलेक्शन के मद्देनजर अपना नाम वोटर लिस्ट में जांच लें. अगर लिस्ट में नाम नहीं है तो अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें, ताकि किसी को भी वोट देने में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.
मुस्लिम धर्म गुरुओं का कहना है कि वोट किसको दें और किस को ना दे, यह हम सबकी मर्जी के मुताबिक है, लेकिन वोट वाले दिन हम सब को अपने घरों और मोहल्लों से निकलकर अपने संवैधानिक अधिकार हासिल करने के लिए और देश के बेहतर मुस्तक़बिल के लिए वोट जरूर करना चाहिए.