लखनऊ: ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह के मामले पर सियासत शुरू होती नजर आ रही है. इसी बाबत दारुल उलूम फरंगी महल के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी लोगों से इस मसले पर सियासत न करने की अपील की है और कहा कि कोर्ट के फैसले का इंतेजार करें.
कोर्ट के फैसले का इंतजार
दारुल उलूम फरंगी महल के सरपरस्त मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने बयान देते हुए कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद का मसला काफी अहम और कानूनी मसला है. इस मसले को दो पक्षकारों के रूप में देखा जाना चाहिए. इसे हिन्दू और मुस्लिम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए. यह मामला देश की सबसे बड़ी अदालत में है. हम सबको मुल्क की अदालत पर इत्मीनान रखना चाहिए. अदालत मुल्क के कानून और सबूत की बुनियाद पर फैसला देगी, जिस पर किसी किस्म की सियासत नहीं की जानी चाहिए.
क्या है विवाद
दरअसल मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली का बयान उस समय आया है, जब पीस पार्टी ने ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा ईदगाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में मांग की गई है कि विश्व भद्र पुजारी महासंघ की उस याचिका को खारिज किया जाए, जिसमें विश्व भद्र पुजारी महासंघ ने 1991 के प्लेस ऑफ वरशिप एक्ट के सेक्शन 4 को चुनौती देते हुए उसे खत्म किए जाने की मांग की है.