लखनऊ : पुलवामा हमले के बाद लगातार पूरे देश में विरोध प्रदर्शन और आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं नवाबों के शहर लखनऊ में एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला. जहां मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में बैठे आतंकी अजहर मसूद का पुतला बीच चौराहे पर फांसी देकर लटका दिया और पाकिस्तान, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फांसी पर लटकाया अजहर मसूद का पुतला - pulwama attack
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को लखनऊ में पुलवामा हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतंकी अजहर मसूद के पुतले को फांसी भी दी.
![मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने फांसी पर लटकाया अजहर मसूद का पुतला](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2495588-859-70f5d6f0-b80b-463c-acd8-161a68bf124a.jpg)
देश में लगातार विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है. राजधानी लखनऊ में बात करें तो दिनभर में सौ से ज्यादा विरोध प्रदर्शन कैंडल मार्च देखने को मिल रहे हैं. वहीं पुराने लखनऊ के घंटाघर चौराहे पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने आतंकी अजहर मसूद का पुतला चौराहे पर लटका दिया.
जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए और प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें सबक सिखाएं.