उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'रोजे में योग से मिलती है शक्ति': शफी मोहम्मद - विश्व योग दिवस

आज विश्व भर में योग दिवस मनाया जा रहा है. राजभवन लखनऊ में आयोजित योग कार्यक्रम में हमीरपुर से पहुंचे शफी मोहम्मद ने भी भाग लिया. शमी मोहम्मद ने कहा कि रोजे के दौरान योग करने से मुझे काफी शक्ति मिलती थी और मेरी ताकत में इजाफा हुआ.

योगा दिवस

By

Published : Jun 21, 2019, 12:10 PM IST

लखनऊ: करीब एक दशक से अधिक समय से हमीरपुर मौदहा के रहने वाले शफी मोहम्मद योग से निरोग बने हुए हैं. वह सैकड़ों किलोमीटर दूर की यात्रा कर के शुक्रवार सुबह राजभवन लखनऊ पहुंचे और योगाभ्यास कार्यक्रम में योग किया. ईटीवी भारत ने शफी मोहम्मद से योग पर खास बातचीत की, जिसपर उन्होंने कहा कि योग से वह निरोग बने हुए हैं.

शमी मोहम्मद रोजे के दौरान भी योग करते हैं.
  • ईटीवी भारत से खास बातचीत में हमीरपुर के रहने वाले शफी मोहम्मद ने कहा कि हर व्यक्ति को योग करना चाहिए.
  • उन्होंने कहा हमारा खून एक है, पानी एक है, हवा एक मिलती है. कोई ऐसा नहीं है जो कहे हिन्दू अलग और मुसलमान अलग है.
  • योग निरोग और स्वस्थ रहने की एक कला है, जिसमें हमारा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक जीवन सब दुरुस्त रहता है और बलवान होता है.
  • मैनें कई प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया और लोगों को योग सिखाने का काम किया.
  • उन्होंने कहा कि रोजे के दौरान पहले मैं थक जाता था, परेशान हो जाता था, लेकिन अब मैं योग करने के कारण रोजा रखता हूं.
  • शमी मोहम्मद ने कहा कि रोजे के दौरान योग करने से मुझे काफी शक्ति मिलती थी और मेरी ताकत में इजाफा हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details