उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अयोध्या फैसले से पहले टीले वाली मस्जिद के इमाम ने की भाईचारा और एकता की अपील

अयोध्या भूमि विवाद पर फैसले की तारीख का एलान होते ही प्रशासन अलर्ट पर है. वहीं लखनऊ के टीले वाली मस्जिद इमाम ने लोगों से अमन और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

टीले वाली मस्जिद के इमाम ने भाईचारा की अपील की.

By

Published : Nov 9, 2019, 9:25 AM IST

लखनऊ: देश के सबसे बड़े और संवेदनशील माने जाने वाले अयोध्या विवाद के फैसले की तारीख का एलान होते ही प्रशासन से लेकर शासन अलर्ट पर है. लखनऊ की ऐतिहासिक टीले वाली मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सय्यद शाह फजले मन्नान का भी बयान सामने आया है. मौलाना ने देशवासियों से इस घड़ी में अमन और भाईचारा बनाए रखने की अपील की है.

टीले वाली मस्जिद के इमाम ने भाईचारा की अपील की.

इसे भी पढ़ें:- अयोध्या भूमि विवाद: फैसले से पहले गले मिले इकबाल अंसारी और करपात्री जी महाराज

मस्जिद के इमाम ने की अपील
टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना सय्यद शाह फजले मन्नान रहमानी ने अपने बयान में कहा कि मैं सभी हिंदुस्तानवासियों से अपील करूंगा की वो कौमी एकता को कायम रखें और देश-प्रदेश के अमनो-अमान और गंगा-जमुनी तहजीब को बरकार रखें. मौलाना ने कहा कि देश के कानून और संविधान की इज्जत करना हमारा कर्तव्य है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला किसी के पक्ष में हो, उसकी हम सबको इज्जत करना और अफवाहों से दूर रहना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details