लखनऊ: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है. कोर्ट के आदेश के तहत राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट की बैठक के बाद अब 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास की चर्चाएं तेज हैं. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मंदिर के शिलान्यास और पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि कोर्ट द्वारा सुन्नी वक्फ बोर्ड को दी गई 5 एकड़ जमीन पर मस्जिद निर्माण भी जल्द शुरू हो और हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा देश में बना रहे.
शनिवार यानी 18 जुलाई को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक के बाद पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत आने की चर्चाएं तेज हैं. इस पर मुस्लिम समुदाय ने प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी के अयोध्या दौरे और राम मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम का स्वागत किया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि देश में एक लंबे समय से चले आ रहे विवाद का सुप्रीम कोर्ट ने अंत कर दिया है. मुस्लिम तबके ने सर्वोच्च अदालत का फैसला स्वीकार किया है.