उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सादगी से मनाएं ईद, अपने बजट का 50 फीसदी दें गरीबों को दान- फरंगी महली - मुस्लिम धर्मगुरू ने ईद के मद्देनजर की देशवासियों से अपील

मुसलमानों के पवित्र माह रमजान के खत्म होने के बाद ईद का त्योहार आने वाला है. इसके मद्देनजर मुस्लिम धर्मगुरू ने देशवासियों से अपील की है कि वह ईद का पर्व सादगी से मनाएं.

मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली
मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली

By

Published : May 3, 2020, 8:12 PM IST

लखनऊ: देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे है. कोरोना के खतरे को देखते हुए यूपी में भी तीसरे फेज का लॉकडाउन जारी है. ऐसे में मुसलमानों का सबसे बड़ा पर्व ईद भी इसी महीने आने वाली है. मुस्लिम धर्मगुरु और इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी देशवासियों से अपील की है कि ईद का पर्व सादगी से मनाएं और इस त्योहार का 50 प्रतिशत खर्च देश के गरीबों को दान कर दें.

मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद राशिद फरंगी महली

सादगी से मनाएं ईद

ईदगाह के इमाम और वरिष्ठ धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने मुस्लिमों के त्योहार ईद को लेकर एक अपील जारी की. उन्होंने कहा कि मुसलमानों के लिए यह रमजान बहुत आजमाइश का है. इस रमजान के बाद सबसे मुबारक दिन ईद आने वाला है. रमजान में रोजे रखने की खुशी में ईद मनाई जाती है और यह अल्लाह की तरफ से इनाम होता है, लेकिन क्योंकि इस बार लॉकडाउन है और सारे बाजार बंद हैं. ऐसे में मुसलमान इस बार सादगी के साथ ईद मनाए और कोशिश करें कि नए कपड़े ना बनवाएं.

उन्होंने कहा कि अपने सबसे बेहतर कपड़ों के साथ ही ईद की नमाज को पढ़ें और अपने घर में सेवई जरूर बनाएं, लेकिन अपने पड़ोसी का भी ख्याल रखें. अगर उसके घर ईद का इंतजाम नहीं हो पा रहा तो पड़ोसी उसकी जिम्मेदारी भी निभाएं.

मौलाना ने कहा कि इस बार मुसलमान अपने ईद के बजट का 50 फीसदी जरूरतमंदों को दान करें. उन्होंने कहा इस पैसों से गरीबों की मदद करें और अल्लाह से दुआ करें कि जल्द से जल्द करोना जैसी बीमारी खत्म हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details