लखनऊ: कोविड-अस्पताल में भर्ती मरीज एकाकी जीवन से बेहाल हैं. ऐसे में उन पर धीरे-धीरे तनाव बढ़ रहा है. लिहाजा वार्ड में पेशेंट को फ्रेंडली माहौल दिलाने की कोशिश की जाएगी. अब उन्हें म्यूजिक थेरेपी मिलेगी. अस्पताल में गायत्री मंत्र और भजन की ध्वनि सुनाई देगी. साथ ही तीमारदारों को भी फोन पर अपडेट दिया जाएगा.
कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल लेवल-2 कोविड अस्पताल है. यहां मरीजों की भर्ती के लिए 300 बेड हैं. अस्पताल में अक्सर बेड फुल रहते हैं. मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाता है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने मरीजों की समस्या भांपकर बदलाव करने की ठानी है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस भर्ती मरीज अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं.