उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को तनाव से मिलेगी राहत, दी जाएगी म्यूजिक थेरेपी - लखनऊ न्यूज

लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में कोरोना मरीजों का तनाव दूर करने के लिए अब म्यूजिक थेरेपी दी जाएगी. साथ ही मरीजों के परिजनों को फोन पर अपडेट दिया जाएगा.

म्यूजिक थेरेपी.
म्यूजिक थेरेपी.

By

Published : May 1, 2021, 8:29 PM IST

लखनऊ: कोविड-अस्पताल में भर्ती मरीज एकाकी जीवन से बेहाल हैं. ऐसे में उन पर धीरे-धीरे तनाव बढ़ रहा है. लिहाजा वार्ड में पेशेंट को फ्रेंडली माहौल दिलाने की कोशिश की जाएगी. अब उन्हें म्यूजिक थेरेपी मिलेगी. अस्पताल में गायत्री मंत्र और भजन की ध्वनि सुनाई देगी. साथ ही तीमारदारों को भी फोन पर अपडेट दिया जाएगा.

कोरोना वारियर्स.

कानपुर रोड स्थित लोकबंधु अस्पताल लेवल-2 कोविड अस्पताल है. यहां मरीजों की भर्ती के लिए 300 बेड हैं. अस्पताल में अक्सर बेड फुल रहते हैं. मरीजों का मुफ्त उपचार किया जाता है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने मरीजों की समस्या भांपकर बदलाव करने की ठानी है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस भर्ती मरीज अकेलेपन के शिकार हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-हाय रे इंसानियत! गोद में पत्नी का शव लिए ढाई घंटे फुटपाथ पर बैठा रहा पति

वायरस के भय के साथ-साथ उन पर तनाव हावी हो रहा है. लिहाजा ऐसी स्थिति में बीमारी से लड़ने की क्षमता भी प्रभावित होती है. लिहाजा वार्ड में मरीजों को म्यूजिक थेरेपी दी जाएगी. इसके लिए गायत्री मंत्र और भजन की धुन सुनाई जाएगी. वहीं तीमारदारों को फोन पर मरीजों का हाल बताया जाएगा. ऐसे में मरीजों के घर से लेकर अस्पताल तक तनाव मुक्त रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details