उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगीत गायन में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा को डिप्टी सीएम करेंगे सम्मानित - music student varsha basak

राष्ट्रीय स्तर पर संगीत गायन प्रतियोगिता में यूपी के जनपद वाराणसी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की छात्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वाराणसी के श्री दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा वर्षा बसाक ने वाराणसी जनपद स्तर पर आयोजित संगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद उसने राज्य स्तर के कला उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसमें उसे प्रथम स्थान मिला था.

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा

By

Published : Feb 8, 2021, 2:33 PM IST

लखनऊःराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कला उत्सव प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली छात्रा कुमारी वर्षा बसाक को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा सम्मानित करेंगे. छात्रा ने संगीत गायन प्रतियोगिता में देशभर में तीसरा स्थान हासिल किया है. विधानसभा में कार्यक्रम के दौरान उसे 15000 रुपया की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा.

वाराणसी की छात्रा ने देशभर में हासिल किया तीसरा स्थान

राष्ट्रीय स्तर पर संगीत गायन प्रतियोगिता में यूपी के जनपद वाराणसी व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र की छात्रा ने तीसरा स्थान हासिल किया है. वाराणसी के श्री दुर्गा चरण गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्रा वर्षा बसाक ने वाराणसी जनपद स्तर पर आयोजित संगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इसके बाद उसने राज्य स्तर के कला उत्सव प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. इसमें उसे प्रथम स्थान मिला था. इसके बाद उसने 1 जनवरी 2020 से 7 जनवरी 2020 तक राष्ट्रीय स्तर पर भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था.

2015 से शुरू हुई थी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता

कला उत्सव कार्यक्रम व संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार व एनसीईआरटी द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी. भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2015 से की गई है. इस कार्यक्रम में देशभर के सभी राज्यों व केंद्र शासित राज्यों के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते हैं. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सरकार द्वारा पुरस्कार दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details