लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने वाला अहमद मुर्तजा अब्बासी यूपी ATS की रिमांड में है और वो रोजाना नए खुलासे कर रहा है. ऐसे में अब एक बड़ा खुलासा हुआ है. पूछताछ में सामने आया है कि मुर्तजा ने ISIS आतंकियों से बातचीत का सिलसिला हनी ट्रैप से शुरू हुआ था. यही नहीं, उसने सीरिया पैसे भी ट्रांसफर किये थे.
हनी ट्रैप का शिकार हुआ था मुर्तजा, ISIS कैंप से लड़की ने भेजी थी तस्वीरें - गोरखपुर की ताजा खबर
11:06 April 08
मुर्तजा ने किया एक और बड़ा खुलासा
ATS की पूछताछ में मुर्तजा अब्बासी ने खुलासा किया है कि ISIS कैंप से एक लड़की का उसे मेल आया था. मेल करने वाली लड़की ने अपना फोटो उसे भेजा था. उसने मुर्तजा से आर्थिक मदद मांगी तो मुर्तजा ने उसके एकाउंट में 3 बार में कुल 40 हजार रुपये भेजे थे. जिसके बाद लड़की ने भारत आकर मुर्तजा से मिलने का वादा भी किया था. उसने बताया है कि मेल के जरिए दोनों में बातचीत शुरू हुई और इस तरह मुर्तजा ISIS के लोगों के संपर्क में आया. यही नहीं उसने ISIS कैंप ज्वाइन करने की तैयारी भी कर ली थी.
4 बैंक खातों से मुर्तजा ने किया था पैसों का लेन-देन
मुर्तज़ा के जिन चार बैंक एकाउंट से सीरिया मेल करने वाली लड़की व अन्य को पैसे भेजे थे, उसकी भी जानकारी यूपी ATS को लग चुकी है. मुर्तजा ने जिस बैंक एकाउंट का प्रयोग किया था, उसमें 5241930155430008, 6521814900006645, 4016130302415921, 4018061378011385 शामिल है. वहीं बैंक में पैसों के ट्रांजेक्शन के लिए पैनकार्ड संख्या AYQPA1584K का प्रयोग हुआ था. इन बैंक एकाउंट खोलने के लिए मुर्तज़ा ने अपना महाराष्ट्र का ड्राइविंग लाइसेंस Mh4320110021306 लगाया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप