लखनऊ:जिले के दुबग्गा में शौच के लिए गई एक नाबालिग लड़की को किसी सरफिरे ने बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. ग्रामीणों के अनुसार नाबालिग के साथ दुराचार की संभावना जताई जा रही है. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मौके से खून से सना चाकू बरामद किया. सूचना के बाद डीसीपी खुद मौका-ए-वारदात पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया. डीसीपी ने कातिल की गिरफ्तारी के आदेश दिए.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह दुबग्गा कोतवाली अंतर्गत मौराखेड़ा गांव मे एक नाबालिग लड़की का खून से लतपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों के मुताबिक सुबह उनकी 17 साल की बेटी शौच के लिए गई थी. तभी अज्ञात दबंग ने बेटी को चाकू से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. पूरी घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी जघन्य अपराध करने वालो की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए.
प्रेम प्रसंग की बात आई सामने:सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही एक युवक के साथ नाबालिग का प्रेम प्रसंग था. इसके चलते दोनो में किसी बात को लेकर अनबन हुई और प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी.