उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : शादी में गए युवक का शव मिला, भाई ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप - दोस्तों पर हत्या का आरोप

मंगलवार को शादी में गए एक युवक की हत्या कर दी (Lucknow News) गई. मृतक के भाई ने चार दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 2, 2023, 8:35 AM IST

लखनऊ :मंगलवार रात दोस्त की शादी में शामिल होने गया मेडिकल स्टोर संचालक का शव बुधवार सुबह एक हाते के सामने खून से लथपथ पड़ा मिला. शादी में शामिल होने के लिए घर से निकले युवक का शव मिलने पर परिवार वाले आक्रोशित हो गए. पोस्टमार्टम के बाद घर लौट रहे परिवार वालों ने माल-मसीढ़ा रोड पर शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हंगामे के बाद पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भाई की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

क्या था घटनाक्रम :मसीढ़ा हमीर निवासी मनजीत राज (25) गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था. मंगलवार को उसके दोस्त राजेश उर्फ छोटू की शादी थी. मनजीत ने बड़े भाई मनोज से शादी में शामिल होने की बात कही थी. मनोज के मुताबिक, देर रात होने पर मनजीत घर नहीं लौटा पूछताछ करने पर पता चला कि मनजीत ने काफी देर तक स्टेज पर डांस किया था. इसके बाद वह बिना बताए वहां से चला गया. भाई के नहीं मिलने पर मनोज उसे तलाश रहे थे. बुधवार सुबह वह पुलिस को सूचना देने की तैयारी में थे, तभी गांव के शुभम ने बताया कि रमपुरवा निवासी रामखेलावन के घर के पास मनजीत का शव पड़ा हुआ है. मनोज तत्काल मौके पर पहुंच गए. उनके मुताबिक छोटे भाई की गर्दन और पीठ पर घाव थे. मनोज ने मनजीत की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी है.



पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने माल में शव रखकर जाम लगा दिया. करीब तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस अफसरों ने समझा बुझाकर शांत कराया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मृतक के दोस्तों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है. प्रदर्शन के चलते माल-मलिहाबाद मार्ग पर तीन घंटे तक जाम लगा रहा. देर शाम मुकदमा लिखे जाने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन खत्म किया.



एसीपी मलिहाबाद अनिध्र विक्रम सिंह के मुताबिक, शादी में गए मेडिकल स्टोर संचालक युवक का शव हाते में मिला था. जिस पर मृतक के भाई ने भाई के ही चार दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. जिस पर पुलिस ने शादी में गए चार दोस्तों श्रवण विश्वकर्मा, महेश शर्मा, गुड्डू फ़क़ीर और सशीकेद्र दीक्षित पर मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Rapid Rail : रैपिड रेल डिपो की सुरक्षा करेगी UPSSF, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details