लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गोपाल खेड़ा गांव में बुधवार देर रात अमन सिंह (22) की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. आरोपी अमन का शव गांव के बाहर आटा चक्की के पास फेंक कर फरार हो गए. किसी से सूचना मिलने पर भाई अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचा और आननफानन अमन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं वारदात की सूचना मिलने पर मोहनलालगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाै. अभिषेक ने गांव के पांच से छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक गोपाल खेड़ा निवासी चंद्रकांत सिंह आटा चक्की चलाते हैं. उनके बेटा अमन सिंह का गांव के ही कुछ लोगों से झगड़ा हो गया. सूचना मिलने पर अमन का भाई अभिषेक मौके पर पहुंचा. अभिषेक ने देखा कि अमन को कुछ लोग बुरी तर पीट रहे थे. उसने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन उन लोगों ने उसे भी पीट दिया. वह किसी तरह वहीं से भाग घर गया और परिवारवालों को सूचना दी. जब अभिषेक और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे तो अमन अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. इसके बाद परिजन आननफानन उसे अस्पताल ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.