लखनऊःराजधानी के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक का पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच युवती के परिजनों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी. जानकारी होने युवक गुरुवार को युवती के घर पहुंचकर हंगामा करने लगा. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस केस में 4 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक प्रेमिका पर शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि युवती के परिजन इस रिश्ते से खुश नहीं थे.
दरअसल, रामकरण अपने पड़ोस में रहनी वाली एक युवती से प्रेम करता था. इसको लेकर दोनों परिवारों और पत्नी-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे. रामकरण की करीब 3 साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद 6 महीने बाद ही उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद से रामकरण की अपनी प्रेमिका से नजदीकियां बढ़ गईं. रामकरण की भाभी काजल ने बताया कि रामकरण और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसको लेकर दोनों परिवारों में कई बार विवाद भी हुआ. इससे पहले भी युवती के परिजनों ने पुलिस में शिकायत की थी. तब पुलिस रामचरण को थाने ले गई. बाद में रामकरण के पिता कालिका ने 20 हजार रुपये घूस देकर रामकरण थाने से छुड़वाया था.
रामकरण की भाभी काजल के अनुसार, इस बीच युवती के परिजनों ने युवती की शादी कहीं और तय कर दी. रामकरण को जब इस बात का पता चला, तो उसने गुरुवार को युवती के घर पहुंच कर हंगामा काटा. यहां उसके परिजनों ने उसे पीट दिया. शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे अचानक युवती के परिजन घर के बाहर आकर हंगामा करने लगे. रामकरण घर से बाहर निकला, तो युवती के परिजनों ने उसे पीट दिया. फिर उसे उठाकर अपने घर ले जाकर भी पीटा. वह वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा. उसकी हालत गंभीर थी. घर पहुंच कर वह जमीन पर ही चादर बिछा कर लेट गया.