उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder : प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा - लखनऊ में सीतापुर के युवक की हत्या

राजधानी लखनऊ में साजिश के तहत दोस्त को मौत के घाट उतारने की सनसनीखेज वारदात प्रकाश में आई है. प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए सीतापुर (Sitapur Youth Murdered in Lucknow) के रहने वाले एक युवक ने अपने दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 3:38 PM IST

Updated : Oct 14, 2023, 6:40 PM IST

पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा.

लखनऊ : प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए सीतापुर के रहने वाले कृष्णा अवतार व बिरजू रैदास ने साजिश रचते हुए अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के लिए कृष्णा अवतार ने शराब में जहर मिलाकर मृतक राम प्रकाश पाल को पिलाया और जब वह बेहोश होकर गिर गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं घटना को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए कृष्णा अवतार ने मृतक राम प्रकाश पाल की जेब में एक पत्र लिखकर रख दिया. जिससे पुलिस आरोपियों के बारे में पता न लगा सके.

Lucknoe News- प्रेमिका के पति को फंसाने के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट.


कृष्णा अवतार ने मृतक राम प्रकाश पाल की जेब में पत्र लिखकर एक तीर से दो निशाने लगाएं. सीतापुर के नरही के रहने वाला कृष्णा अवतार अपने ही गांव की एक महिला से प्रेम करता था. पिछले दिनों महिला से बात करते हुए उसके पति ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद से ही कृष्णा अवतार उसके पति को सबक सिखाने की योजना बना रहा था. इसके लिए उसे सीतापुर के ही किसी एक व्यक्ति की आवश्यकता थी. इसी बीच लखनऊ में उसकी मुलाकात सीतापुर निवासी राम प्रकाश पाल से हुई. जिससे आरोपी कृष्णा अवतार और उसके दोस्त बिरजू रैदास ने दोस्ती बढ़ाई. दोस्ती जब प्रगाढ़ हो गई तो 6 अक्टूबर की रात को दोनों आरोपियों ने मिलकर राम प्रकाश पाल को पहले शराब में जहर मिलाकर उसे पिलाया और जब वह बेहोश हो गया तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.


इस दौरान एक अन्य सहयोगी संतोष की मदद से एक पत्र लिखाया गया. जिसमें प्रेमिका के पति का नाम का जिक्र करते हुए बताया गया कि मेरी मौत के यही जिम्मेदार है. इसके बाद पुलिस ने जेब से मिले पत्र के आधार पर जांच शुरू की और सीतापुर पहुंची टीम को पता चला कि जिन व्यक्तियों का नाम पत्र में लिखा गया है वह तो इस व्यक्ति को जानते ही नहीं है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला की राजधानी लखनऊ में सब्जी का ठेला लगाने वाले कृष्णा अवतार और बिरजू रैदास ने इस घटना को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें : पहले शराब पिलाई फिर पीट-पीटकर दोस्तों ने कर दी युवक की हत्या, 7 महीने पहले हुए विवाद का लिया बदला

Kanker News: 5000 के लिए दोस्त को उतार दिया मौत के घाट

Last Updated : Oct 14, 2023, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details