उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अलकनंदा अपार्टमेंट में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नगर एक्सटेंशन के अलकनंदा अपार्टमेंट में बाइक सवार कुछ युवकों ने एक युवक प्रशांत सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी. प्रशांत सिंह बीटेक के छात्र थे. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.

etv bharat
अलकनंदा अपार्टमेंट में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या.

By

Published : Feb 20, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 9:33 PM IST

लखनऊ:राजधानी में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गोमती नगर एक्सटेंशन के अलकनंदा अपार्टमेंट में बाइक सवार कुछ युवकों ने इनोवा गाड़ी में बैठे एक युवक प्रशांत सिंह की चाकू गोदकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि जिस युवक की हत्या हुई है वह बीबीडी में बीटेक का छात्र है.

अलकनंदा अपार्टमेंट में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या.
  • बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया है.
  • आज प्रशांत सिंह का जन्मदिन था.
  • जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए वह इनोवा गाड़ी से अपने दोस्त को लेने के लिए अलकनंदा अपार्टमेंट पहुंचा था.
  • जहां पर विरोधी युवकों ने चाकू गोदकर उसे मौत के घाट उतार दिया.
  • जानकारी के अनुसार प्रशांत सिंह जौनपुर का रहने वाला था और यहां गोमती नगर के हॉस्टल में रहता था.
  • घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ देवाज्ञ दीक्षित का नाम, हाथ-पैरों से बजाते हैं ड्रम

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अलकनंदा अपार्टमेंट में लगभग 3:30 बजे के आसपास कुछ युवक बाइक से बाहर आए. उनमें से दो युवक अंदर जाने लगे तो उन्हें रोका गया. जिसके बाद वह झगड़ा करने लगे. थोड़ी देर बाद वहां पर इनोवा गाड़ी आई, जिसमें प्रशांत सिंह बैठा हुआ था. युवकों ने गाड़ी पर हमला कर दिया. पहले गाड़ी का शीशा तोड़ा उसके बाद चाकू से प्रशांत सिंह पर हमला किया. प्रशांत सिंह ने गाड़ी से उतर कर जान बचाने की कोशिश की लेकिन चाकू के हमले से उनकी मौत हो गई.

Last Updated : Feb 20, 2020, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details