लखनऊ: लखीमपुर खीरी में छात्रा के साथ दुराचार के बाद हत्या मामले को सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगी. अपराधियों के खिलाफ एनएसए लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी में छात्रा की दुराचार के बाद हत्या की घटना में अपराधियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
लखीमपुर खीरी छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई - rape and murder in lakhimpur khiri
लखीमपुर खीरी में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. मामले को योगी सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएगी. साथ ही योगी सरकार ने परिवार वालों को 5 लाख रुपये देने की भी घोषणा की है.
योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्य नाथ ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ एनएसए के अंतर्गत कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पांच लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा भी की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएगी. दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.