लखनऊ: जिलाबदर माफिया लल्लू यादव को तालकटोरा पुलिस ने गिरफ्तार (Murder Accused Mafia Lallu Yadav Arrested) किया है. पिछले दिनों लखनऊ पुलिस ने लल्लू यादव के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की थी. इसके बावजूद भी लल्लू यादव छिपकर अपने घर में रह रहा था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिलाबदर लल्लू यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. लल्लू यादव एक चिन्हित माफिया है, जिसके ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी सहित 66 एफआईआर दर्ज हैं.
राजधानी लखनऊ में अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है. इसी क्रम में संगठित अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर निर्णय लिए जा रहे हैं. लल्लू यादव राजधानी लखनऊ का कुख्यात अपराधी है. उसे माफिया के तौर पर चिन्हित किया गया था. पिछले दिनों आपराधिक इतिहास को देखते हुए लल्लू यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई थी. वहीं कमिश्नर कोर्ट से लल्लू यादव को जिला बदर किया गया था.
जिलाबदर किए जाने के बावजूद लल्लू यादव छिपकर तालकटोरा स्थित अपने घर पर रह रहा था. इसकी जानकारी पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लालू यादव को उसके घर से गिरफ्तार (Lallu Yadav arrested in lucknow) कर लिया. राजधानी लखनऊ में संगठित अपराध को कम करने के लिए गैंगस्टर एक्ट के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. लखनऊ में कमिश्नर सिस्टम लगने के बाद गैंगस्टर एक्ट के तहत की जाने वाली कार्रवाई में काफी तेजी आई है.
बड़े पैमाने पर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले व जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है. इसी के साथ गंभीर अपराध करने वाले आरोपियों को गुंडा एक्ट के तहत पाबंद करने की कार्रवाई भी की जा रही है. राजधानी लखनऊ में बड़े पैमाने पर गंभीर अपराधों के आरोपियों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ें- काशी की तर्ज पर अब कानपुर में बिठूर से गंगा बैराज तक चलेगा क्रूज