उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा कांग्रेस में शामिल - लखनऊ खबर

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने उरुशा राणा को पार्टी की महिला समिति का उपाध्यक्ष बनाया गया है.

मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा कांग्रेस में शामिल
मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा कांग्रेस में शामिल

By

Published : Oct 21, 2020, 9:04 PM IST

लखनऊ:उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरुशा राणा ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने उरुशा राणा को महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष भी नियुक्त कर दिया है. इस मौके पर उरुशा राणा ने कांग्रेस पार्टी से खुद को जोड़ते हुए कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही कि आज मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हूं. अब कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना मेरा उद्देश्य होगा. जनहित के मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा.

एनआरसी का करेंगे हर स्तर पर विरोध
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि उनके काम करने का अंदाज बिल्कुल ही अलग है, जो मुझे काफी पसंद है. इसी वजह से मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है. कांग्रेस का हाथ थामने के बाद उरुशा ने कहा कि हम संघर्ष करेंगे और एक बार फिर कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाएंगे. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि यह सरकार एनआरसी और सीएए को फिर से लाएगी और हम फिर से सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगे. हम किसी भी कीमत पर पीछे हटने वाले नहीं हैं.

उम्मीद पर खरा उतरेंगी
इस अवसर पर ऑल इंडिया महिला कांग्रेस कमेटी की मध्य जोन की अध्यक्ष ममता चौधरी ने कहा कि आपकी कांग्रेस के प्रति कर्मठता, निष्ठा और समर्पण को ध्यान में रखकर प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा जा रहा है. अपेक्षा की जाती है कि आप महिला कांग्रेस को सशक्त स्वरूप प्रदान कर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के साथ ही ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुष्मिता देव की उम्मीदों पर भी खरा उतरेंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details