उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लखनऊ डीएम ने की अपील, देखें वीडियो - यूपी में नगर निकाय चुनाव

राजधानी लखनऊ में 4 मई को मेयर और पार्षद के चुनाव होने हैं. मतदान के लिए डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है.

लखनऊ डीएम
लखनऊ डीएम

By

Published : Apr 30, 2023, 1:01 PM IST

लखनऊ:आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. आगामी चार मई को मतदान होना है. उससे पहले लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने आम जनता से अपील करते हुए भारी संख्या में मतदान करने की बात कही है. जिला प्रशासन की ओर से वीडियो जारी किया गया है. इसमें सूर्यपाल गंगवार आम जनता से अपील करते हुए कह रहे हैं कि मतदान सिर्फ हमारा अधिकार ही नहीं है, यह हमारा कर्तव्य भी है. ऐसे में हमें अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने का हो रहा प्रयास

अपने वीडियो में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा है कि पिछले निकाय चुनाव में सिर्फ 40 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया था. वहीं, 60 प्रतिशत लोग मतदान करने से वंचित रहे थे. लेकिन, इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए. लोगों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए, जिससे कि हमारे लोकतंत्र को मजबूती मिले. निकाय चुनाव से पहले लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए सक्रिय नजर आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ में 4 मई को महापौर और पार्षद सहित चेयरमैन व वार्ड अध्यक्ष के चुनाव होने हैं. इसके लिए आचार संहिता जारी है.

लखनऊ में दिख रहा चुनाव का माहौल

राजधानी में चुनाव का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी प्रत्याशी जनता के बीच में अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच जिला प्रशासन की ओर से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया है. वहीं, जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से अभियान चलाकर लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की बात कही जा रही है.

यह भी पढ़ें:रामपुर में आजम खान का नया बयान, बोले- मैं भिखारी हूं, कोई हाथ पर वोट रखता है कोई नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details