लखनऊः कोरोना संक्रमण के दौरान फर्स्ट फ्रंट पर काम कर रहे नगर निगम के कर्मचारियों को कई महीन से सैलरी नहीं मिली है, जिससे इन कर्मचारियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में समस्या खड़ी हो गई है. इसी बात से आक्रोशित कर्मचारियों ने सोमवार को नगर निगम को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में लिखित रूप से कर्मचारियों ने महीने के अंत तक सैलरी न मिलने पर कार्य का बहिष्कार करने की बात कही है.
लखनऊः नगर निगम कर्मचारियों ने सैलरी न मिलने को लेकर सौंपा ज्ञापन - लखनऊ नगर निगम समाचार
लखनऊ नगर निगम कर्मचारियों ने वेतन न मिलने की शिकायत को लेकर सोमवार को नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कर्मचारियों ने लिखा है कि यदि मई महीने का वेतन नहीं मिलता तो कर्मचारी कार्य का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे.
दरअसल, राजधानी लखनऊ के नगर निगम कर्मचारियों को कई महीने से वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मचारियों में खासी नाराजगी है. वहीं कोरोना संक्रमण के दौरान कर्मचारियों को आर्थिक समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है. इससे पहले भी नगर निगम के कर्मचारियों ने 19 मई को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन उनको वेतन नहीं मिला.
एक बार फिर लखनऊ नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने सोमवार को वेतन, पेंशन भुगतान और पारिश्रमिक भुगतान करने की मांग की. उन्होंने कहा कि भुगतान नहीं होने से परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कत हो रही है. संयुक्त मोर्चा ने कहा है कि यदि मई माह का वेतन 26 तारीख तक नहीं दिया जाता है, तो संयुक्त मोर्चा कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य का बहिष्कार करेगा.