लखनऊ: इस समय हर कोई जानना चाहता है कि नगर निकाय चुनाव (municipal elections in up) कब तक होंगे. चुनाव आयोग (election commission) और सरकार (UP Government) के स्तर पर क्या तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में ईटीवी भारत आपको बताएगा कि चुनाव आयोग से लेकर राज्य सरकार के स्तर पर निकाय चुनाव की कैसी तैयारी चल रही है. सूत्रों का दावा है कि निकाय चुनाव समय पर यानी दिसंबर में कराए जाने की तैयारी हो रही है और इसको लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से लेकर जिलों में रैपिड सर्वे (rapid survey) कराया जा रहा है. इसके बाद आरक्षण का फार्मूला तय होने के बाद निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन आयोग की तरफ से जारी किया जाएगा. आरक्षण तय होने के बाद तमाम सीटों पर आरक्षण बदलने से सियासी स्थिति भी काफी बदली हुई नजर आएगी.
उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग के स्तर पर प्रदेश के सभी जिलों में मतदाता सूची बनाने का काम कराया जा रहा है. मतदाता सूची में संशोधन हो रहा है. बीएलओ के स्तर पर सभी जगहों पर नाम काटने, नाम जोड़ने या नाम ट्रांसफर करने सहित अन्य मतदाता सूची पुनरीक्षण का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. 20 अक्टूबर तक इस काम को पूरा होना है. इसके साथ ही राज्य सरकार के स्तर पर नगर विकास विभाग में वार्डों और नगर निकायों का आरक्षण के फार्मूले पर विचार चल रहा है. फार्मूला तय होने के बाद आरक्षण जारी करने को लेकर शासनादेश होगा और इसके बाद नगर विकास विभाग की तरफ से एक नोटिफिकेशन राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा. जिसके बाद निर्वाचन आयोग के स्तर पर 20 नवंबर से लेकर दिसंबर तक नगर निकाय चुनाव कराए जाने का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसको लेकर सरकार से लेकर निर्वाचन आयोग के स्तर पर तेजी से तैयारी की जा रही है. कई जगहों पर जहां नए निकायों को गठन हुआ है या सीमा विस्तार हुआ है वहां पर वोटर शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान तेजी के साथ चलाया जा रहा है.