लखनऊ:प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. स्थानीय निकाय विभाग की हरी झंडी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने उत्तर प्रदेश के सभी विभागों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है, जिसमें अक्टूबर तक अपने सभी अफसरों व कर्मचारियों के बारे में जानकारी संबंधित सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के सभी विभागों को इस आशय का पत्र जिलों के निर्वाचन अधिकारियों की ओर से भेजा जा चुका है. जिसमें उनको अपने ऐसे कर्मचारी जिनका ग्रेड 8800 रुपए प्रति माह से कम है, उनके बारे में जानकारी उपलब्ध करानी होगी.
जानकारी के अनुसार, आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी (RO), सहायक निर्वाचन अधिकारी (ARO) जोनल मजिस्ट्रेट (ZM), सेक्टर मजिस्ट्रेट (DM) मतदान के लिए निर्वाचन ड्यूटी के लिए पत्र विभागों को भेज दिए गए हैं. जिले में स्थित विभागों-कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों का विवरण Election Staff Deployment (RDF) सॉफ्टवेयर में फीड कराये जाने के लिए हिदायत दी गई है.