उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, केशव प्रसाद मौर्य-भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने किया स्वागत - Municipal elections in UP

यूपी में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने का डिप्टी डीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy DM CM Keshav Prasad Maurya) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने स्वागत किया.

Etv Bharat
यूपी में नगर निकाय चुनाव भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी डिप्टी डीएम सीएम केशव प्रसाद मौर्य Deputy DM CM Keshav Prasad Maurya BJP State President Bhupendra Singh Chowdhary Municipal elections in UP यूपी में नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी

By

Published : Apr 10, 2023, 6:47 AM IST

लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यूपी में नगर निकाय चुनाव (Municipal elections in UP) की अधिसूचना जारी करने के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने चुनाव घोषणा किए जाने का स्वागत किया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy DM CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव 2023 की घोषणा किए जाने का स्वागत करता हूँ. कहा कि पिछले 6 सालों में डबल इंजन की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास की नीति से पूरे प्रदेश सहित नगरीय क्षेत्रों मैं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सर्वांगीण विकास कर रही है. उन्होंने आह्वान किया कि अपने क्षेत्र के विकास के लिए इस चुनाव में प्रचंड बहुमत से भाजपा को अपना आशीर्वाद दीजिए. कहा कि भाजपा का एक एक कार्यकर्ता चुनाव में विजय के विधानसभा चुनाव के बाद से तैयारी कर रहा है. मुझे पूर्ण विश्वास है जनता का आशीर्वाद भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाने के लिए मिलेगा.

विपक्ष मुद्दा विहीन और जनता से बहुत दूर: भूपेन्द्र सिंह चौधरी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी (BJP State President Bhupendra Singh Chowdhary) ने उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की घोषणा किए जाने का स्वागत किया. चौधरी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा नगर निकाय चुनाव में प्रचण्ड जीत दर्ज कर 13 मई को प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन भाजपा सरकार का रिपोर्ट कार्ड लेकर संपर्क व संवाद के माध्यम से जन जन तक पहुंचे और पार्टी की विजय का मार्ग प्रशस्त करे.

उन्होंने कहा कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही अब और अधिक परिश्रम तथा सजग रहकर निश्चित विजय के संकल्प के साथ हम सभी को जुटना है. मोदी व योगी के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाएं, सुशासन तथा आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण हो रहे नगरों से सर्वाेत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर हो रहे उत्तर प्रदेश की तस्वीर लेकर हर दहलीज तक पहुंचना है. उन्होंने कहा कि मजबूत बूथ संरचना से अभेद्य व्यूह रचना तैयार करके प्रत्येक नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के साथ प्रत्येक वार्ड में कमल खिलाना है.

चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी दलों ने निश्चित हार से आश्वस्त होकर नगर निकाय चुनावों में अड़ंगा लगाने की भरपूर कोशिश की परन्तु साफ नीयत के साथ बिना किसी वर्ग के हितों को प्रभावित किए योगी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सभी बधाओ को दूर करने का काम किया है. चुनाव दर चुनाव जनता द्वारा नकारे जा रहे विपक्ष द्वारा एक और पराजय को टालने के लिए अपने स्लिीपर सेल्स के माध्यम से आजमाए गए तमाम हथकंडे चुनाव की अधिसूचना के साथ ही ठंडे पड़ गए. उन्होंने कहा कि सपा चुनाव को रोकने के षड़यंत्र करती रही और भाजपा चुनाव की तैयारी करती रही. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता एक बार फिर से भाजपा को अपना आशीर्वाद व समर्थन देकर निकाय चुनावों में भी भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी.

ये भी पढ़ें- चुनाव आचार संहिता लागू होते ही लखनऊ नगर निगम ने हटाए अवैध होर्डिंग और बैनर

ABOUT THE AUTHOR

...view details