लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर विपक्षी दलों पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि जनता विपक्षी दलों के बहकावे में बिल्कुल भी न आए. मुस्लिम समाज की तरफ इशारा करते हुए बसपा सुप्रीमो ने जताया है कि स्थानीय निकाय चुनाव में यह समाज देख रहा है कि किस पार्टी ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व दिया है और बीएसपी ही उनकी हितैषी है. मुस्लिम समाज के मेयर प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा बहुजन समाज पार्टी के ही प्रत्याशी हैं. इससे विरोधी पार्टियों में चिंता है.
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि यूपी निकाय चुनाव के अंतर्गत 17 नगर निगमों में मेयर पद के लिए हो रहे चुनाव में बीएसपी ने मुस्लिम समाज को भी उचित भागीदारी देने को लेकर यहां राजनीति काफी गरमाई हुई है. क्योंकि उससे खासकर जातिवादी और साम्प्रदायिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है. बीएसपी 'सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय' की नीति व सिद्धांत पर चलने वाली अम्बेडकरवादी पार्टी है. उसी आधार पर यूपी में चार बार अपनी सरकार चलाई. मुस्लिम व अन्य समाज को भी हमेशा उचित प्रतिनिधित्व दिया, इसलिए उन्होंने लोगों से अपने हित पर ज्यादा व विरोधियों के षडयंत्र पर ध्यान न देने की अपील की है.