लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए नौ मंडलों के 37 जिलों में चार मई को पहले चरण के लिए मतदान होगा. चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए यूपी पुलिस ने मजबूत सुरक्षा कवच तैयार कर लिया है. सुरक्षित माहौल में चुनाव कराने के लिए 1 लाख 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पहले चरण का मतदान 4 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. मतदान की प्रक्रिया को निष्पक्ष व सकुशल सम्पन्न कराने, अतिसंवेदनशील प्लस और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को सुरक्षित माहौल में कराने के लिए 19,880 इंस्पेक्टर, 1,01,477 सिपाही, 47,985 होमगार्ड्स, 86 कंपनी पीएसी बल, 35 कंपनी सीएपीएफ बल और 7500 अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर तैनात किए हैं.
पहले चरण में मतदान होने वाले जिलों का नाम
शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर,लखीमपुर खीरी, गोण्डा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर शामिल है.
पहले चरण में कितने निकाय
कुल निकाय- 390
नगर निगम- 10
नगर निगम वार्ड- 830
नगर पालिका परिषद- 104
नगर पालिका परिषद वार्ड- 2776
नगर पंचायत- 276
नगर पंचायत वार्ड- 3682
कुल वार्ड- 7288
कुल पद- 7678